चम्बा, 14 अक्तूबर-पीएम श्री राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में दो दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव के समापन कार्यक्रम में आज उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की व सभी विजताओं को पुरस्कार वितरित कर शुभकामनाएं दी और राज्य स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कला उत्सव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की वर्ष 2015 से शुरू की गई पहल है। इसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, प्रोत्साहित करना और प्रस्तुत करना है।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में सौंदर्यबोध, कलात्मक अनुभव और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व विविधता की समझ विकसित करता है। हर वर्ष जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला यह उत्सव कला प्रस्तुतियों और प्रदर्शनियों के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय पारंपरिक कलाओं के अध्ययन और अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करता है।संक्षेप में, कला उत्सव शिक्षा में कला के समावेशन और सांस्कृतिक एकता के उत्सव का प्रतीक है।
इस दौरान जिला के 14 शैक्षणिक खंडों से जिला स्तरीय कला उत्सव में 230 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें 12 प्रकार के अलग अलग क्लात्मक गतिविधियां जैसे विसुअल आर्ट टू डी, थ्री डी, ट्रेडिशनल स्टोरी टेलिंग, वोकल सोलो, ग्रुप, थिएटर आदि। इस दौरान ट्रेडिशनल स्टोरी टेलिंग में शिक्षा खंड चौवाड़ी, टू डी आर्ट में शिक्षा खंड भरमौर, थ्री डी आर्ट में शिक्षा खंड कलहेल, लोकल क्राफ्ट में शिक्षा खंड भरमौर, ग्रुप सॉन्ग लोक में शिक्षा खंड भरमौर, ग्रुप डांस में शिक्षा खंड बनीखेत विजेता रहे।
कार्यक्रम में उप निदेशक क़्वालिटी भाग सिंह, ओसड़ी उमा कांत आनंद, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा दीपक कुमार, सतेंदर, डॉ राशि जांदरोत्रा कोऑर्डिनेटर कला उत्सव , रोहित शर्मा व विभिन्न शैक्षणिक खंड़ों से आए अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।