उपायुक्त ने किया अंडर-19 राज्य स्तरीय खेलों का शुभारम्भ

ऊना, 14 अक्तूबर. उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना में लड़कियों की अंडर-19 आयु वर्ग की 66वीं राज्य स्तरीय इंडोर खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारे का भी संचार होता है।

उन्होंने कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए, इंसान या तो जीतता है या सीखता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता को हार न समझें, बल्कि उसे सीखने का अवसर मानें। निरंतर प्रयास और दृढ़ निश्चय से सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

उपायुक्त ने युवाओं से नशे की बुराई के खिलाफ जागरूक रहने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज से इस कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, ताकि युवा वर्ग को इसके प्रभाव से बचाया जा सके।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में अधिक सराहनीय रहा है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।

इससे पूर्व, उच्च शिक्षा विभाग ऊना के उपनिदेशक अनिल कुमार तक्खी ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रदेश के सभी जिलों से 690 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिताएं 16 अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी, जिनमें बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेनिस, कुश्ती, ताइक्वांडो, कराटे, शतरंज और जूडो जैसी विधाएं शामिल हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोम लाल धीमान ,एडीपीईओ जगजीत सिंह और राजेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

========================================

ऊना को स्वस्थ समाज का मॉडल बनाना लक्ष्य : उपायुक्त जतिन लाल


संतुलित व पौष्टिक आहार पर दिया बल, पोषण माह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

ऊना, 14 अक्तूबर. उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव संतुलित व पौष्टिक आहार पर टिकी होती है। हर व्यक्ति को अपने खान-पान के प्रति सजग रहना चाहिए ताकि शारीरिक और मानसिक विकास समान रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि ऊना जिले को स्वस्थ समाज का मॉडल बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है।

वे मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आयोजित पोषण माह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा राजकीय महाविद्यालय ऊना के सहयोग से आयोजित किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी बच्चे की सफलता के लिए अच्छी शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य दोनों आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जंक फूड बच्चों की सेहत के लिए घातक सिद्ध हो सकता है, इसलिए उन्हें पारंपरिक और पौष्टिक आहार अपनाने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा शरीर एक मंदिर है, इसकी देखभाल हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

उपायुक्त ने ज़िले में कार्यरत डॉक्टरों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने में उनका योगदान उल्लेखनीय है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमनवीर चौहान ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति शर्मा ने पौष्टिक आहार के महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की।

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कार्यक्रम के दौरान भाषण, कविता पाठ, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में फरहान ने प्रथम, महेश्वर धीमान ने द्वितीय और प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता पाठ प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय और कृषक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रवेश, नितिन और सुनील ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किए।
रंगोली प्रतियोगिता (प्राथमिक विंग) में कृष्ण, मनीषा और तानिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे, जबकि मिडल विंग में लौंग श्री व आदित्य ने प्रथम, कशिश व गौरव ने द्वितीय तथा अभिजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समारोह के अंत में उपायुक्त ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और पौष्टिक आहार के महत्व पर शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में सीडीपीओ शिव कुमार, रामपुर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुंडल, ऊना कॉलेज के प्रोफेसर रशपाल व आरूषी शर्मा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुर की मुख्य अध्यापिका सविता देवी, वीरेंद्र कुमार सहित डीआरडीए के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

============================

प्रतिका ऑटो इंडस्ट्रीज़ में 31 पदों के लिए साक्षात्कार 17 अक्तूबर को
ऊना 14 अक्तूबर: ज़िला ऊना के बाथड़ी स्थित प्रतिका ऑटो इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड में 31 विभिन्न पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार 17 अक्तूबर को प्रातः 10ः30 बजे ज़िला रोज़गार कार्यालय, ऊना के परिसर में आयोजित होगा। इन पदों में हाई प्रैशर मॉल्डिंग मशीन ऑप्रेटर के 6, इलैक्ट्रिशिन के 5, फिल्टर के 4, सीएनसी ऑप्रेटर के 10, पोर्र के 3 तथा बारीमैन के 3 पद शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अधिकारी, अक्षय शर्मा ने बताया कि हाई प्रैशर मॉल्डिंग मशीन ऑप्रेटर के लिए आयुसीमा 21 से 35 वर्ष के अलावा 1 से 2 वर्ष के अनुभव के साथ आईटीआई डिप्लोमा होल्डर होना अनिवार्य है। इलैक्ट्रिशिन और फिल्टर के पदों के लिए आयुसीमा 21-35 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आईटीआई डिप्लोमा व 2-3 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। सीएनसी ऑप्रेटर के पद के लिए आयुसीमा 20-35 वर्ष और आईटीआई डिप्लोमा के साथ 1-3 साल का अनुभव होना आवश्यक है। जबकि पोर्र तथा बारीमैन के पदों के लिए आयुसीमा 20-35 साल के साथ 1-2 वर्ष का अनुभव और 8वीं से 10वीं कक्षा तक शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक युवा अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मूल प्रमाण पत्र एवं बॉयोडाटा की प्रति लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 8219230739 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी प्रकार का यात्राभत्ता देय नहीं होगा।