डीसी बिलासपुर राहुल कुमार की जिला वासियों से अपील


बिलासपुर, 8 अक्तूबर 2025-जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के अंतर्गत बालूघाट क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने से एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने लोगों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों को लगता है कि उनके परिजन कल से लापता हैं, वे तत्काल हेल्पलाइन नंबर +91 98168 33137 पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नंबर 01978-224901 और 94594-57061 पर भी जानकारी दी जा सकती है।

=====================================

भल्लू गांव बस दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्य संपन्न, जिला प्रशासन ने मृतकों के घर पहुँचकर संवेदनाएं व्यक्त कीं

बिलासपुर, 8 अक्तूबर, 2025-जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के अंतर्गत ग्राम भल्लू (पटवार सर्कल बड़गांव) में सोमवार शाम हुई भीषण बस दुर्घटना में अब तक 16 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत और बचाव कार्य आज दोपहर औपचारिक रूप से संपन्न हुआ। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना 7 अक्तूबर, 2025 की सायं लगभग 6:40 बजे उस समय हुई, जब मरोतन से घुमारवीं रूट पर जा रही एक निजी बस (पंजीकरण संख्या HP69-5761) भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। दो बच्चे — शौर्य और आरुषि — मामूली रूप से घायल हुए थे, जिन्हें एआईआईएमएस बिलासपुर में उपचार के बाद आज प्रातः 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई।

उपायुक्त ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया बरठीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपन्न की गई। इस प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने के लिए सीएमओ बिलासपुर द्वारा अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 25,000 रूपए की फौरी राहत राशि प्रदान की जा चुकी है, जबकि आगे की वित्तीय सहायता प्रक्रिया एसडीआरएफ मानकों के अंतर्गत की जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

उपायुक्त राहुल कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने आज दुर्घटना में जीवित बचे बच्चों शौर्य और आरुषि के घर पहुँचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा जिन परिवारों ने अपने परिजन खोए हैं, उनके सदस्यों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस कठिन समय में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ है और हरसंभव सहायता समयबद्ध रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है तथा सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मार्गों पर यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

राहुल कुमार ने राहत कार्यों में जुटी एनडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड और स्थानीय लोगों के प्रयासों के लिए उपायुक्त ने आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में रातभर निरंतर कार्य कर राहत और बचाव अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओमकांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और उपमंडलाधिकारी झंडूता भी उपस्थित रहे।