नीलोखेड़ी,08.10.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने एसएनए स्पर्श प्रणाली विषयक प्रशिक्षण में कहा कि डिजिटल पोर्टलों से भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक संभव हुई है। यह प्रणाली योजनाओं के संचालन, निधियों के प्रबंधन व निगरानी में क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि हर रुपया सही व्यक्ति तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत हेतु हिंदी के प्रयोग पर बल देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कार्यों में राजभाषा अपनाने का आह्वान किया। डॉ. चौहान ने गुरु रामदास जी को नमन व डॉ. लोहिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में श्री जयप्रकाश, कार्यकारी, साइबर ट्रेजरी पंचकूला, और श्री सुधीर शंकर, लेखा अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग, चंडीगढ़ उपस्थित रहे। दोनों प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को एसएनए स्पर्श पोर्टल के संचालन, लेखा प्रणाली, भुगतान प्रक्रिया और डिजिटल निगरानी व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन कार्यक्रम समन्वयक श्री संदीप भारद्वाज द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्यवहारिक सत्रों के माध्यम से नई जानकारियाँ अर्जित कीं।