शिमला, 08.10.25-: हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने जिला बिलासपुर के झंडुता उपमण्डल के बालूघाट में भूस्खलन की चपेट में आने से एक निजि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दु:खद एवं हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। गौरतलब है कि गत सायं दुर्घटनाग्रस्त इस बस में 15 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है तथा काफी लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। अपने शोक संदेश में पठानियां ने कहा कि प्रदेश सरकार मुश्किल की इस घड़ी में सभी प्रभावितों के साथ मजबुती के साथ खड़ी है तथा हर संभव सहायता समय रहते मुहैया करवाई जाएगी। पठानियां ने कहा कि दिल दहलाने वाली इस दुर्घटना ने सभी को अचंभित कर दिया है तथा कई परिवारों को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है।
विधान सभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है तथा हादसे में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पठानियां ने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ अरसे से लगातार कही भी भूस्खलन हो रहा है ऐसी स्थिती में ऐहतिहात बरतने की आवश्यकता है तथा अपनी सुरक्षा में सचेत होना स्वयं की जिम्मेवारी है जिसे कभी भी हलके में नहीं लेना चाहिए ।
विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने भी इस दिल दहलाने वाली दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है तथा दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है।