चबूतरा में बताईं एससी वर्ग की योजनाएं, नशा निवारण का भी दिया संदेश
हमीरपुर 05 अक्तूबर। अनुसूचित जाति के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, इस वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए अधिनियमों तथा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत रविवार को सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चबूतरा के वार्ड नंबर-1 में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सुरभि कला मंच सुजानपुर के लोक कलाकारों ने लोगों को गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया व नशे के बारे में भी लोगों को जागरुक किया।
====================================
कलाकारों ने किया सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति से संबंधित योजनाओं बारे दी जानकारी
चम्बा, 5 अक्तूबर -बंदना काला मंच ओबड़ी के कलाकारों द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत हरीपुर में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के अलावा नशे के दुष्प्रभावों बारे भी लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को व्यवसाय शुरू करने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए रियायती ब्याज दरों पर ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, कलाकारों ने महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, स्वरोजगार योजना, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, महिला समृद्धि योजना, सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण सुविधाएं और शिक्षा ऋण योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि नशा मुक्ति का सशक्त संदेश भी समाज तक पहुँचाया गया।
प्रचार-प्रसार अभियान के तहत 6 अक्टूबर को माँ सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप जडेरा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भरमौर के ब्रेही व मैहला में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र चुराह में संतोष जागृति कला मंच लुडेरा के द्वारा 8 अक्टूबर को चांजू व चरडा में तथा 9 अक्टूबर को कोटि व भलेई में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।