हिसार, 05.10.25-- सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में संस्था के प्रतिनिधियों की मेले में अलग-अलग ड्यूटियां लगाई गई है।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम मेले में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सेवा ड्यूटियां करेंगे ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा जा सकें। मेले में खाने के लिए तीन विशाल पंडाल लगाएं गए हैं। एक पंडाल पंजाब की अग्रवाल समाज द्वारा लगाया गया है। दूसरा पंडाल के इंचार्ज देवेंद्र गर्ग, बजरंग गंगवा व तीसरा पंडाल इंचार्ज श्री श्याम संग परिवार होगें। पानी व जूता घर सेवा रविंद्र कुमार, इंद्रजीत व खनौरी की अग्रवाल सभा द्वारा संभाला जाएगा। तीन पार्किंग व्यवस्था की अग्रोहा की युवा इकाई द्वारा संभाली जाएगी। सम्मेलन पंडाल एन के गोयल, अनिल सिंगला मंगाली वाला, ऋषि राज गर्ग, दीपक गर्ग झज्जर वाले, पवन गर्ग, दुनी चन्द गोयल, अनंत अग्रवाल, चूड़ियां राम गोयल, सुरेंद्र बागड़ी, अजय सिंगला इंचार्ज होगे। मंदिरों की सेवा श्री राम सेवा महिला समिति, पूछताछ केंद्र में सज्जन गुप्ता व यशपाल सिंगला होगे। ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में प्रदीप गोयल, आशीष कुमार, अनूप बिश्नोई, बजरंग भारद्वाज संभालेंगे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम जाने-आने के लिए फ्री बस सेवा प्रातः 8:00 बजे से जिंदल पार्क नजदीक होलसेल क्लॉथ मार्केट, अग्रसेन भवन, पड़ाव चौक, पुरानी सब्जी मंडी, पुष्प कंपलेक्स, पटेल नगर, आजाद नगर, मलिक चौक, सेक्टर 14 गेट नंबर 2, परिजात चौक से रहेगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम पावन तीर्थ स्थान देश का पांचवा धाम है जिसके साथ देश व प्रदेश की जनता की आस्था जुडी हुई है और हजारों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन करने, बच्चों के मुंडन करवाने, छप्पन भोग व सवामणि का प्रसाद लगाने के लिए आते हैं। अग्रोहा धाम में आने वाले हर भक्तों पर माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है।