चण्डीगढ़, 09.09.25- : श्रीराधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर 40 में पितृपक्ष के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा आज से शुरू हुई जो भागवत व्यास श्री उद्धव कौंदड जी महाराज (सहारनपुर वाले) के श्री मुख से 13 सितम्बर तक प्रतिदिन सांय 4 बजे से 6-30 बजे तक मंदिर परिसर में होगी और 14 सितम्बर को कथा विराम सुबह 10 बजे से दोपहर 12-30 बजे तक होगी।

आज इस कथा के उपलक्ष्य पर भव्य कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर 40 सी से होती हुई कथा स्थल पर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में मंदिर प्रधान बीपी अरोड़ा और महासचिव विनय कपूर सहित समस्त कार्यकरणी सदस्य, महिला संकीर्तन मंडली की सदस्य और भक्तजन भी शामिल हुए।

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा संकीर्तन में राधे-राधे गोविंद गाकर वातावरण कृष्णमय कर दिया। आज कथा व्यास ने भक्तों को श्रीमद्भागवत की कथा बड़े सुंदर ढंग से समझाते हुए बताया कि किस प्रकार धुंधुकारी नाम का प्रेत भी इस पुराण का श्रवण करने से मोक्ष का अधिकारी हो गया। इस के साथ-साथ महाराज श्री ने वृंदावन धाम की अनेक मधुर-मधुर लीलाएं, श्री श्यामा एंव उनके भक्तों के चरित्र का भी वर्णन किया। महाराज श्री ने बड़े ही सुन्दर भजन भी सुनाए जिन पर भक्तों ने खूब नृत्य किया। कार्यक्रम मे मंदिर कमेटी के समस्त मेंबर उपस्थित रहे व कार्यक्रम उपरांत आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।