चण्डीगढ़, 09.09.25- : सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने आज के तेजी से बदलते आर्थिक परिवेश में वित्त, बचत और निवेश के प्रबंधन के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक सेमिनार का आयोजन किया। संसाधन व्यक्ति एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के मुख्य प्रबंधक और शाखा प्रमुख दीपक धीमान और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, चंडीगढ़ की सहायक प्रबंधक (बिक्री) साक्षी गोयल थे।
प्रिंसिपल डॉ. बीनू डोगरा ने कहा कि वक्ताओं द्वारा साझा की गई वित्तीय अनुशासन की महत्ता, म्यूचुअल फंड के माध्यम से धन सृजन और युवा निवेशकों के लिए सुरक्षित वित्तीय भविष्य बनाने की रणनीतियों पर व्यावहारिक अंतर्दृष्टि अत्यधिक जानकारीपूर्ण साबित होगी और विद्यार्थियों को जिम्मेदार वित्तीय प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
सेमिनार का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की डीन एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मित्तल, श्रीमती वंदना, डॉ. सुजाता एवं डॉ. मनीषा द्वारा किया गया। उप-प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. स्नेह हरशिन्दर शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अर्थशास्त्र विभाग के प्रयासों की सराहना की।