CHANDIGARH, 08.09.25-चंडीगढ़ नारी एकता संगठन ने तीन वर्ष सफलता पूर्वक संगठन को चलाया जिसमें मंनोरंजन के इलावा बहुत से समाज सेवा के कार्य भी किए गए। संगठन की चौथे वर्ष की यह पहली मीटिंग हुई।अत्याधिक बारिश के कारण बने हुए बाढ़ के हालातों को देखते हुए फाऊंडर एवं अध्यक्ष राजेश कुमारी ने इस स्वागत समारोह में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आर्थिक सहयोग की खास तौर पर अपील भी की है, और कहा कि जो भी धन इकट्ठा होगा उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथी बीरेन्द्र सिंह रावत जी रहे।सफलता पूर्वक मंच संचालन लेखिका विमला गुगलानी ने किया और डा़ अनीता अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष होने के नाते पिछले साल का आमदन खर्च का ब्यौरा दिया । नए सदस्यों को संगठन की और से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।राखी के भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और शशि , रिम्पी ने दिल का दिया जला के गया गाना गाया।भाई अजीत, राजेश कुमारी ,मीनाक्षी, सुनीता, सुदेश,कांता, मधु , संतोष, रेखा, सरिता,निशा,किरण सेतिया ,पल्लवी रामपाल इत्यादि ने मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस सारे कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्यों सरला, मीनू़, राज, शशि ,गुरदीप कौर, आरती, किरण वालिया व नेहा का विशेष सहयोग रहा।