चण्डीगढ़, 17.08.25- : श्री हरि सिमरन सेवा समिति, चंडीगढ़ द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार मनाया गया। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी ने बताया कि संस्था से जुड़े युवा सेवादारों रोहन भट और तरुणा ने कान्हा जी का झूला खुद घर पे बनाया और सजाया। उन्होंने बताया कि राधा कृष्णा, वासुदेव और कान्हा जी की सुंदर झांकिया बनाने व अन्य प्रबंधों की जिम्मेदारी भी समिति के युवा सदस्यों को ही दी गई ताकि बच्चों के बीच अपने सनातन धर्म के प्रति निष्ठा को बढ़ावा मिल सके व धार्मिक संस्कार ग्रहण कर सके। उन्होंने कान्हा की बंसी बजेगी, नाचेंगे हम सब आदि भजन भी गाए।
मुख्य अतिथि समाजसेवी विजय जिंदल और अनामिका वालिया थे। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी कांति देवी, राज रानी, मोहन, सुषमा, प्रीति, नैंसी जिंदल, रजनी, दीपा मेहता, धीरज कुमार, कीर्ति, तरुणा, रोहन, ज्योति आदि भी उपस्थित रहे।