बिलासपुर के विधानसभा मतदान केन्द्रों की सूचियां
तैयार, 13 अगस्त तक संबंधित कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध — डीसी
BILASPUR-08.08.25-जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देशों के अनुरूप, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 25 के प्रावधानों के अंतर्गत, जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों — 46-झंडूता (अ.जा.), 47-घुमारवीं, 48-बिलासपुर तथा 49-श्री नैना देवीजी — के मतदान केन्द्रों की सूचियां तैयार कर ली गई हैं, जिनका प्रारूप जन-साधारण की जानकारी हेतु प्रकाशित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन सूचियों की एक प्रति कार्यालय समय के दौरान डीसी कार्यालय, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार के कार्यालयों में 13 अगस्त, 2025 तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति इन मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में यदि कोई आपत्ति या सुझाव देना चाहता है, तो वह जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में 13 अगस्त, 2025 तक अपनी आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत कर सकता है।