बरसाती जल निकासी की व्यवस्था में सरकार व प्रशासन पूरी तरह फेल, जनता परेशान - दुष्यंत चौटाला

ग्रामीण क्षेत्र में फसलें हो रही खराब और शहरी क्षेत्र में लोगों का घरों से निकलना दूभर- दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 25 अगस्त। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य सरकार को बरसाती जल निकासी के मुद्दे पर पूरी तरह फेल बताया है। उन्होंने कहा कि खेतों में पानी खड़ा रहने से जहां किसानों की फसलें बबार्द हो रही है तो वहीं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों का घरों से बाहर निकलना ही दूभर हो गया है।दुष्यंत चौटाला हिसार दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उनसे बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जलभराव पूरी तरह से सरकार व प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जल निकासी का समय पर स्थाई समाधान न किए जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन ने दावे तो अनेक किए, लेकिन वे दावे धरातल पर नहीं उतरे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हालत यह हो गए है कि कई हजार एकड़ में किसानों की फसलें खराब हो रही है, फिर भी जल निकासी के कोई पुख्ता व स्थाई प्रबंध अब तक नहीं किया जा रहे है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में दो-तीन फुट तक पानी गलियों में खड़ा है, जिससे लोगों का घरों से निकलना ही दूभर हो गया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नायब सैनी सरकार व उनके अधिकारी यदि अपने दावों से आधा काम ही कर लेते तो यह स्थिति पैदा नहीं होती लेकिन आज हालत यह है कि अधिकारी न तो मुख्यमंत्री की सुनते हैं और न ही आम जनता की सुध ले रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता को इस सरकार ने रामभरोसे छोड़ दिया है। इसी तरह यह सरकार जनता को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि आए दिन जनता का कोई न कोई वर्ग सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहा है और सरकार उनकी बात सुनने की बजाय लोगों की आवाज को दबाने में ज्यादा विश्वास रखती है।

====================================

24 फसलों को एमएसपी देने का ढोंग न करें भाजपा सरकार, मूंग की तुरंत एमएसपी पर खरीद हो – दिग्विजय चौटाला

मूंग की एमएसपी पर खरीद नहीं होने के कारण किसानों को भारी नुकसान – दिग्विजय चौटाला

चंडीगढ़, 25 अगस्त। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने मूंग फसल बोने वाले किसानों के लिए बड़ी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि मंडियों में मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद नहीं होने के कारण किसान परेशान है और भाजपा सरकार अनदेखी कर रही है। दिग्विजय ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत मूंग को निर्धारित एमएसपी पर खरीदें ताकि किसानों को राहत मिले। उन्होंने यह भी कहा कि एमएसपी नहीं मिलने के चलते मूंग बिजने वाले किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बार नहरी पानी की कमी के कारण हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद सहित अनेक जिलों में किसानों ने मूंग की बिजाई अधिक की थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मूंग फसल का एमएसपी करीब 8700 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर रखा है, लेकिन सच्चाई ये है कि सरकारी खरीद नहीं होने के कारण किसान प्राइवेट रेट पांच से छह हजार रुपए तक मूंग बेचने को मजबूर है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का ढोंग करती है और इन फसलों में हरियाणा में नहीं उगने वाली नारियल, जूट जैसी फसलें भी शामिल करती है, लेकिन जिस फसल मूंग की पैदावार हरियाणा में हुई है, उसको सरकार एमएसपी पर खरीद ही नहीं रही है।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एमएसपी किसानों का हक है और इसे कोई नहीं छीन सकता है इसलिए भाजपा सरकार मूंग की सरकारी खरीद करें। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि इस बार पहले सिंचाई का पानी नहीं मिलने के कारण बिजाई में देरी हुई है और अब भारी बरसात के कारण किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि दोहरा नुकसान झेल चुके किसानों को अब एमएसपी नहीं देना सरकार की किसान विरोधी नीति को दर्शाता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिग्विजय ने कहा कि तुरंत मंडियों में मूंग की सरकारी खरीद शुरूहोनीचाहिए।