जिला ऊना से मंडी आपदा राहत को 3.33 लाख की सहायता राशि भेंट
मंडी, 6 सितम्बर। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन को आज जिला ऊना से आपदा राहत हेतु 3 लाख 33 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक भेंट किया गया।
यह राशि खंड विकास अधिकारी ऊना, बंगाणा, अंब और गगरेट, जिला पंचायत अधिकारी ऊना, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा क्लस्टर स्तरीय महासंघ की सदस्याओं द्वारा एकत्र की गई थी। चेक जिला विकास अधिकारी ऊना के. एल. वर्मा और जिला पंचायत अधिकारी ऊना श्रवण कश्यप ने उपायुक्त को सौंपा। इस अवसर पर सुरेश कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ऊना तथा जी. सी. पाठक, जिला विकास अधिकारी मंडी भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंडी जिला के आपदा प्रभावित लोगों की सहायता हेतु जिला ऊना के अधिकारियों, कर्मचारियों और महासंघ की सदस्याओं के इस योगदान की सराहना करते हुए आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में इस सामूहिक प्रयास से न केवल प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना भी और सुदृढ़ होगी।
=====================================
सेव उत्पादक क्षेत्रों की सड़कें प्राथमिकता से होंगी बहाल – उपायुक्त मंडी
कठिन परिस्थितियों में भी 844 डिपुओं तक अगस्त का राशन पहुंचा, सितम्बर की आपूर्ति शुरू
मंडी, 6 सितम्बर। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि सेव क्षेत्रों की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा ताकि सेब उत्पादकों की फसल समय पर मंडियों तक पहुंच सके। उन्होंने आज लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बालीचौकी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में चंडीगढ़-मनाली एनएच के खुलने से अब आंतरिक सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जा रहा है। जिले में इस बार लगभग 52 हजार टन सेब का उत्पादन हुआ है, जिसमें से अब तक 38 हजार टन सेब मंडियों तक पहुंच चुका है और लगभग 14 हजार टन सेब अभी मंडियों तक पहुंचाना शेष है।
उन्होंने कहा कि सड़कों की शीघ्र बहाली के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिपुओं तक राशन पहुंचाने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। जिले के 850 डिपुओं में से 844 में अगस्त माह का राशन कठिन परिस्थितियों के बावजूद वैकल्पिक साधनों से पहुंचाया जा चुका है। सितम्बर माह का राशन पहुंचाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बालीचौकी उपमंडल के द्रंग और सराज विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की बहाली और राशन की आपूर्ति को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी गई है। शरण, फर्श, गडागुशैणी, निशैणी और कठयाड़ी डिपुओं में भी बहुत जल्दी राशन पहुंचा दिया जाएगा। जबकि कांढा क्षेत्र के डिपु के लिए स्पैन भी लगाया जा रहा है और बहुत जल्दी वहां भी राशन पहुंचा दिया जाएगा।
मोबाइल नेटवर्क बहाली को लेकर उपायुक्त ने बताया कि संबंधित कंपनियों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। एयरटेल ने बालीचौकी, पंजाई और थाची में नेटवर्क बहाल कर दिया है और देर रात तक ज्वालापुर में भी सेवा शुरू कर दी जाएगी। जिओ कंपनी ने मंगवाई में नेटवर्क बहाल कर दिया है और कल तक बालीचौकी में भी नेटवर्क सुचारु हो जाएगा।