अग्रोहा धाम में नवरात्रों में माता जी की विशेष पूजा व अखंड ज्योति जलाई जाएगी- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में माता दुर्गा जी की 400 मीटर लंबी गुफा में मंदिर बना हुआ है- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में मां दुर्गा जी, माता लक्ष्मी जी, माता सरस्वती जी, माता राधा रानी जी के भव्य मंदिर बने हुए हैं- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में जरूरतमंद अग्रवाल युवक-युवतियों शादी की लिए खाने ठहरने व सभी प्रकार की व्यवस्था निशुल्क की गई है- बजरंग गर्ग
हिसार, 07.09.25- - अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, छप्पन भोग व भंडारा अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें अग्रोहा धाम के विकास पर विचार व कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में नवरात्रों में माता दुर्गा जी की विशेष पूजा व अखंड ज्योति जलाई जाएगी। अग्रोहा धाम में माता दुर्गा जी की 400 मीटर लंबी गुफा में मंदिर बना हुआ है। जिसमें सभी नौ देवियों का मंदिर भी बना हुआ है। अग्रोहा धाम में मां दुर्गा जी, माता लक्ष्मी जी, माता सरस्वती जी, माता राधा रानी जी के भव्य मंदिर बने हुए हैं, इसके अलावा सभी देवी-देवताओं के भव्य मंदिर व भगवान श्री राधा कृष्ण जी, भगवान श्री रामचंद्र जी, महाभारत व वृंदावन की संचालित सुंदर-सुंदर झांकियां बनी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में अप्पू घर का विस्तार के अलावा अनेकों कई राईडर लगाएं जा रहे हैं। अग्रोहा धाम में शादी-विवाह के लिए बैंक्विट हॉल व विशाल डाइनिंग हॉल बनाया गया है। जहां पर विवाह-शादी के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में जरूरतमंद अग्रवाल युवक-युवतियों शादी के लिए खाने ठहरने व सभी प्रकार की व्यवस्था निशुल्क की गई है। देश व प्रदेश से कहीं भी जरूरतमंद परिवार अपने बच्चों की शादी यहां आकर कर सकता है। कलाकारों द्वारा चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, गोविंद मेरा है गोपाल मेरा है, तीनों लोकन में नयारी राधा रानी हमारी आदि गीतों पर भक्तजन काफी देर तक झूमते रहे। भजन सम्राट मोहन तनेजा व हरियाणा पंजाब के कई कलाकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, अनंत अग्रवाल, चूड़िया राम गोयल, ऋषि राज गर्ग, पवन गर्ग, सतपाल अग्रवाल, अनिल सिंगला मंगाली वाले, अजय सिंघल, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, ईश्वर गोयल, रवि सिंगला, सुशील बंसल, संदीप कुमार आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।