डबवाली को जिला बनाने के लिए सभी मापदंडों को पूरा करता है, जल्द जिला बनाया जाए: अदित्य देवीलाल
महाग्राम योजना में जो कार्य किए जा रहे हैं वो बेहद घटिया स्तर के हैं: अदित्य
ढाणियों में बिजली देने का प्रावधान विधायक को मिलने वाली ग्रांट में किया जाए ताकि ढाणियों में आ रही बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जा सके
जलभराव के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोले रानियां विधायक अर्जुन चौटाला
चंडीगढ़, 25 अगस्त। विधानसभा में इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान डबवाली को जल्द से जल्द जिला बनाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि डबवाली को जिला बनाने के लिए सभी मापदंडों को पूरा करता है। इसके लिए हम एक रिप्रेजेंटेशन भी सरकार को दे चुके हैं। वहीं चौटाला गांव को महाग्राम योजना के तहत लिया गया है। लेकिन महाग्राम योजना में जो कार्य किए जा रहे हैं वो बेहद घटिया स्तर के हैं। गावं की सारी गलियां उखाड़ दी गई हैं जिससे गांव वासियों को बेहद परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। इस्तेमाल किए जा रहे मैटेरियल के सैंपल भरवाने और उसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तीसरा मुद्दा ओटू डैम की खुदाई न होने का उठाते हुए कहा कि ओटू डैम का निर्माण स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री रहते करवाया था। 2005 के बाद ओटू डैम की खुदाई नहीं की गई है जिसके कारण उसकी पानी जमा करने की क्षमता बहुत कम हो गई है। इसलिए ओटू डैम की खुदाई जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि खरीफ चैनलों द्वारा पानी गांवों और किसानों तक पहुंचाया जा सके। चौथा गंगा गांव में गुरु जंभेश्वर सेंटर के लिए सरकार ने 4 करोड़ 80 लाख रूपए मंजूर किए हुए हैं लेकिन आज तक उसका काम शुरू नहीं किया गया है। पांचवां राजस्थान कैनाल पर पांच पुल बने हैं जो आज इतने क्षतिग्रस्त हो चुके हैं कि उनको सरकार द्वारा ही बोर्ड लगाकर खतरनाक घोषित किया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके उनकी मरम्मत नहीं की गई है। इसकी एक वीडियो भी मंत्री रणबीर गंगवा को भेजी हुई है। ढाणियों में बिजली देने का प्रावधान विधायक को मिलने वाली ग्रांट में किया जाए ताकि ढाणियों में आ रही बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जा सके।
बर्बाद फसल के मुआवजे के लिए किसानों ने प्रदर्शन किए लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी: अर्जुन चौटाला
यमुनानगर में प्रधानमंत्री की एक रैली के लिए जिन किसानों की जमीन ली गई थी उनको 50000 रूपए का मुआवजा दिया गया था, तो क्या बाढग़्रस्त इलाके के किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनको भी सरकार कम से कम 50000 रूपए मुआवजा देगी?
चंडीगढ़। जलभराव के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए रानियां से इनेलो के विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रोहतक, हिसार और भिवानी समेत कई जिलों में जलभराव के कारण किसानों की हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई। कई जगह पशुओं को चारे का भी अभाव हो गया। पानी की निकासी के लिए सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। किसानों ने इसके लिए कई जगह प्रदर्शन भी किए लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इस किसान विरोधी रवैये से किसानों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में लगभग 500 एकड़, झज्जर में लगभग 12000 एकड़, कुरुक्षेत्र में लगभग 800 एकड़, फतेहाबाद में लगभग 1800 एकड़, हिसार में लगभग 7000 एकड़, भिवानी में लगभग 12000 एकड़, रोहतक में लगभग 19000 एकड़ और सिरसा मे लगभग 2000 एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। अभी तक सरकार की तरफ से इन जिलों के किसानों के लिए कोई ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है जिससे किसानों को मुआवजा मिल सके।
सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि उनका सवाल है कि किसानों को मुआवजा कब तक दिया जाएगा? दूसरा सवाल है कि प्रधानमंत्री की एक रैली यमुनानगर में हुई थी उसके लिए जिन किसानों की जमीन ली गई थी उनकी गेंहू की फसल काटी गई थी और किसानों को 50000 रूपए का मुआवजा दिया गया था। तो क्या हरियाणा के अंदर जो बाढग़्रस्त इलाके हैं जहां किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनको भी सरकार कम से कम 50000 रूपए मुआवजा देगी?