चंडीगढ़, 9 जुलाई 2025-आज लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव जी से भेंट कर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संगठन ने उपायुक्त महोदय के कार्यकाल में अपनाई गई पारदर्शी और अनुकूल प्रणाली की सराहना की और छोटे उद्योगों के विकास हेतु सहयोगात्मक रवैये की अपेक्षा जताई।

प्रमुख मुद्दे जिन पर चर्चा की गई:
1. औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित व्यवसायों का अध्ययन और नई नीति निर्माण:
प्रतिनिधिमंडल ने यह अनुरोध किया कि निदेशक उद्योग (DIC) के माध्यम से एक विस्तृत अध्ययन कराया जाए ताकि यह पता चल सके कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और फेज-2 में वर्तमान में कौन-कौन से व्यवसाय कार्यरत हैं। इस अध्ययन के आधार पर उद्योग विभाग द्वारा व्यावसायिक संभावनाओं और आवश्यक नीतिगत सुधारों को लागू किया जा सकेगा, जिससे नए उद्यमों और व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

2. चंडीगढ़ में ऑटोमोबाइल ट्रेड को औद्योगिक श्रेणी में मान्यता देने की माँग:
प्रतिनिधिमंडल ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया कि वर्ष 2005 से पहले तक ऑटोमोबाइल डीलरशिप एवं संबद्ध गतिविधियाँ ‘जनरल इंडस्ट्री’ के अंतर्गत आती थीं। वर्तमान में भी कई ऑटोमोबाइल यूनिट्स औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जो सर्विस, रिपेयरिंग, एक्सेसरीज़ और ट्रेड जैसे कार्य कर रही हैं। इन गतिविधियों को दोबारा औद्योगिक श्रेणी में सम्मिलित किया जाए ताकि यह व्यापार विधिसम्मत और व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके।

3. फेसाड डिज़ाइन में एकरूपता की अनुमति:
प्रतिनिधिमंडल ने यह सुझाव दिया कि जिस प्रकार कमर्शियल प्लॉट्स को ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ डिज़ाइन की अनुमति देकर खूबसूरत भवन बनाए गए हैं (जैसे एलांते मॉल, हयात होटल, नोवोटेल आदि), उसी प्रकार इंडस्ट्रियल प्लॉट्स को भी आधुनिक स्वरूप देने की अनुमति दी जाए। इससे चंडीगढ़ की स्थापत्य समरूपता और सौंदर्य और अधिक निखरेगा।

4. नवीन उद्यमों और उद्योगों को प्रोत्साहन:
प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी द्वारा घोषित स्टार्टअप नीति की सराहना की और सुझाव दिया कि इससे चंडीगढ़ में युवाओं को उद्यमिता की ओर आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस दिशा में और अधिक समर्थन तथा अनुकूल वातावरण तैयार किया जाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवी भसीन के साथ मनीष निगम, संदीप मोंगिया, सुनील खेतरपाल, एवं राम कुमार गर्ग शामिल रहे। सभी सदस्यों ने उपायुक्त महोदय को धन्यवाद देते हुए आशा जताई कि प्रशासन की सक्रियता से चंडीगढ़ का औद्योगिक वातावरण और अधिक सकारात्मक एवं गतिशील बनेगा।