HAMIRPUR, 09/07/2025- जूनोसिस दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय अत्री के
निर्देशानुसार मनाया गया इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्री
सुनील वर्मा जी ने जानकारी देते हुए कहा कि जूनोसिस ग्रीक भाषा के दो
शब्दों से मिलकर कर बना है जून का अर्थ जानवर व नोसिस का अर्थ बीमारियां
यानी कि जानवरों से होने वाली बीमारियां।यह दिवस हर वर्ष 6 जुलाई को
मनाया जाता है क्योंकि 6 जुलाई 1885 को फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुई पाश्चर
द्वारा रेबीज़ के खिलाफ सफल टीका लगाने की वर्षगांठ के रूप में यह दिन
मनाया जाता है। संक्रमित पशुओं या जानवरों से हमें कई बीमारियां होती हैं
जैसे रेबीज, स्वाइन फ्लू, वर्ल्ड फ्लू, प्लेग,स्केविश ,इबोला,मंकीपॉक्स
आदि बीमारियां होने की संभावना रहती है।
इस मौके पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बीरबल वर्मा ने बताया कि
संक्रमित जानवरों के बाईट करने से,उनको छुने के बाद हाथ साबुन पानी से न
धोने से,दूषित डेयरी उत्पाद या अधपका मांस खाने से ये बीमारियां फैलती
हैं और हम थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपना बचाव कर सकते हैं इसके लिए हमे
संक्रमित जानवरों से दूर रहना चाहिए , पशुओं को छूने के बाद हाथ साबुन
पानी से धोये,अधपके मांस अंडे दूध व दूषित उत्पादों का प्रयोग न करें,
पशुओं का टीकाकरण करवाये,व बीमारियों के दौरान उपचार करवाये, व्यक्तिगत व
पर्यावरण को सुरक्षित रखकर हम इन बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं। इस
मौके पर बीसीसी समन्वयक श्रीमती सुलोचना ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर
70 के लगभग प्रतिभागियों ने भाग लिया।