बिलासपुर 8 जुलाई –

"एक पेड़ मेरी मां के नाम" 2.0 अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छड़ोल में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छड़ोल में आज "एक पेड़ मेरी मां के नाम" 2.0 अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और पर्यावरण संरक्षण की भावना के साथ किया गया।

इस अवसर पर वन विभाग द्वारा प्रदान किए गए विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में विशेष योगदान फॉरेस्ट गार्ड वर्षा देवी का रहा, जिन्होंने विद्यालय की छात्राओं और स्टाफ के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

फॉरेस्ट गार्ड वर्षा देवी ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व, पर्यावरण में उनकी भूमिका और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल करें और इस नेक कार्य को आगे बढ़ाएं।

विद्यालय परिवार ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया और यह संकल्प लिया कि विद्यालय परिसर को हराभरा बनाए रखने में हर संभव प्रयास किया जाएगा।

===============================================

राज्य रेड क्रॉस हिमाचल प्रदेश और जिला शाखा बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ पाठशाला टोबा में जूनियर रेड क्रॉस यूनिट के 30 स्वयंसेवकों ने सामाजिक परिवर्तन में रेड क्रॉस की भूमिका

आज दिनांक 8 जुलाई को राज्य रेड क्रॉस हिमाचल प्रदेश और जिला शाखा बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ पाठशाला टोबा में जूनियर रेड क्रॉस यूनिट के 30 स्वयंसेवकों ने सामाजिक परिवर्तन में रेड क्रॉस की भूमिका, आपदा प्रबंधन, खोज बचाओ, CPR, फर्स्ट एड और फायर सेफ्टी पर ऑन-हैंड प्रशिक्षण में भाग लिया। एक दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य रेड क्रॉस यूनिट को सुदृढ़ करना था।

हवलदार लाखवीर सिंह ने फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी और सर्च एंड रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें रेड क्रॉस यूनिट के सभी बच्चों ने अपनी-अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाया।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल श्री नरेंद्र कुमार मुसाफिर ने भी एक पेड़ लगाया। स्थानीय प्रधान कुलदीप चंद, अमित कुमार, जिला सचिव रेड क्रॉस, विनोद कुमार, रेड क्रॉस स्वयंसेवक, ज्योति बाला रेड क्रॉस स्वयंसेवक, बलबीर सिंह और लाखबीर सिंह होम गार्ड सिविल डिफेंस ने भी एक-एक पेड़ लगाया। राज्य रेड क्रॉस हिमाचल प्रदेश से वीरेंद्र बिष्ट, प्लेटून कमांडर, और हिमाचल होम गार्ड से गुरदेव चंद और रानू राम उपस्थित रहे।

============================================

फोरलेन के दोनों ओर से हटाए गए अवैध कब्जे, बिलासपुर प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन परियोजना की प्रगति में बाधा बन रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए आज बिलासपुर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। तहसील सदर के अंतर्गत गांव थुणू और जोल में सड़क के अधिकार क्षेत्र (ROW) में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

इस संयुक्त कार्रवाई में नगर तथा ग्राम नियोजन विभाग (TCP), राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, उपमंडलीय अधिकारी (SDM) सदर, डीएसपी तथा एनएचएआई (NHAI) के अधिकारी और फोरलेन निर्माण में लगे कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने गांव थुणू के किशोरी लाल (पुत्र बंसी), बाबूराम व छोटू राम (पुत्रगण पोहलो) तथा गांव जोल के कुलदीप कुमार (पुत्र सीताराम) द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर एनएचएआई की जमीन को मुक्त करवाया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फोरलेन निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा को सहन नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

========================================

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
ऊना, 8 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय, ऊना द्वारा आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के लिए पूर्व तैयारियों को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता तहसीलदार (निर्वाचन) सुमन कपूर ने की। कार्यशाला में जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एरिया लेवल मास्टर ट्रेनर एवं निर्वाचन कानूनगो उपस्थित रहे।
तहसीलदार सुमन कपूर ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पुनरीक्षण से पूर्व की जाने वाली महत्वपूर्ण गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करना, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करना तथा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित कार्य प्राथमिकता से किए जाने चाहिए।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर इन गतिविधियों को पूर्ण करें ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य सुचारु, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।

============================================

जेएनवी पेखुबेला में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए मांगे आवेदन, 29 जुलाई तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
ऊना, 8 जुलाई। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखुबेला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जेएनवी के प्रधानाचार्य राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट https://navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in//nvs पर आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए पात्रता
राज सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2014 से पहले और 31 जुलाई, 2016 के बाद नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी में नियमित विद्यार्थी के रूप में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। इसके साथ ही ऊना जिला का वास्तविक निवासी होना चाहिए।

======================================

रतन इमिग्रेशन मैहतपुर में भरे जाएंगे 12 पद,

10 को
ऊना, 8 जुलाई। रतन इमिग्रेशन मैहतपुर द्वारा वीजा काउंसलर, ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट के 12 पद भरे जाएंगे। इनमें वीजा काउंसलर के 4 पद, ऑफिस एग्जिक्यूटिव के 6 पद, एचआर मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट का 1-1 पद शामिल है। जिला रोजगार अधिकार ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के साक्षात्कार 10 जुलाई को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि वीजा काउंसलर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक (संबंधित क्षेत्र में अनुभव), आयु 22 से 42 वर्ष और वेतन 12 से 17 हज़ार रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया है। ऑफिस एग्जिक्यूटिव पद के लिए स्नातक (अंग्रेजी भाषा में निपुण), 2 से 3 साल का अनुभव, 21 से 40 वर्ष आयु होनी चाहिए। एचआर मैनेजर पद के लिए एचआर में एमबीए, 2 से 3 साल का अनुभव, आयु 26 से 40 वर्ष और वेतन 16 से 21 हज़ार रूपये तथा रिसेप्शनिस्ट पद के लिए स्नातक (अंग्रेजी भाषा में निपुण), 21 से 40 वर्ष आयु सहित वेतन 8 से 12 हज़ार रूपये दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यथी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, बायोडाटा की कॉपी, अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

====================================

ऊना वन मंडल में इस मानसून सीजन में रोपे जाएंगे 2.80 लाख पौधे

61 हेक्टेयर भूमि पर होगा पौधारोपण, लगाए जाएंगे 13 प्रजातियों के पौधे

ऊना, 8 जुलाई. वन मंडल ऊना में इस वर्ष मानसून सीजन के दौरान 2 लाख 80 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। इन पौधों में जामुन, शीशम, खैर, आंवला और दरेक सहित कुल 13 प्रजातियां शामिल हैं। डीएफओ सुशील कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के चलते मिट्टी में पर्याप्त नमी है, जो पौधारोपण के लिए अत्यंत अनुकूल वातावरण प्रदान कर रही है।

61 हेक्टेयर भूमि पर होगा पौधारोपण
54 हेक्टेयर पर बडे़ जबकि 7 हेक्टेयर पर छोटे पौधे होंगे रोपित

सुशील कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 61 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है, जिसमें जुलाई और अगस्त महीने में 54 हेक्टेयर पर बड़े और 7 हेक्टेयर पर छोटे पौधे लगाए जाएंगे।

डीएफओ ने बताया कि राजीव गांधी संवर्द्धन योजना के अंतर्गत जिला के महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों की मदद से यह पौधा रोपण किया जाएगा। इसके लिए 17 स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है जिनके माध्यम से 28 हज़ार 800 पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के बाद पौधों की देखरेख का कार्य भी महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा और फैंसिंग का कार्य विभाग द्वारा होगा। इसके अलावा पिछले सीज़न में किए गए पौधारोपण की मेंटेनेंस कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा जिसमें जिन पौधों का विकास नहीं हुआ हैं या क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकी जगह नए पौधे रोपित किए जाएंगे। इस कार्य के लिए कुल 83 पौधे रोपित किए जाएंगे।

किसानों की निजी भूमि पर खैर के 88 हज़ार पौधे होंगे रोपित
डीएफओ ने बताया कि किसानों को अपनी निजी भूमि पर पौधे रोपित करने के लिए 88 हज़ार खैर के पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा ताकि आने वाले समय में उनकी आजीविका में भी सुधार हो सके और पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिल सके।

एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत रोपित होंगे 5500 पौधे
उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत जिला के विभिन्न स्कूलों में 50 हज़ार पौधे और स्वास्थ्य संस्थानों में 5 हज़ार पौधे रोपित किए जाएंगे।

डीएफओ ने बताया कि पर्यावरण को धार्मिक दृष्टि से देखते हुए पीपल, बिल, बरगद और शामिंग के 5 हज़ार पौधे भी रोपे जाएंगे। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि इस पौधारोपण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें ताकि धरती को हराभरा बनाया जा सके ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जलवायु और पर्यावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को पौधारोपण के लिए पौधे प्राप्त करनो चाहता है तो वह वन विभाग या विभागीय नर्सरी से सम्पर्क कर सकता है।
========================================
बनाल में 11 को होगा मेगा एग्रीकल्चर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम
मौके पर ही मंजूर कर दिए जाएंगे ऋण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के आवेदन
हमीरपुर 08 जुलाई। कृषि एवं इससे संबंधित अन्य गतिविधियों के लिए अधिक से अधिक ऋण आवंटन के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक का हमीरपुर मंडल कार्यालय 11 जुलाई को विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत बनाल में मेगा एग्रीकल्चर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन करवाने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में किसानों-बागवानों को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई), स्वयं सहायता समूहों और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के ऋण आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक के मुख्यालय दिल्ली से आए उच्च अधिकारी मौके पर ही इन आवेदकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम मेें प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के आवेदन भी लिए जाएंगे तथा इनका तुरंत नामांकन भी कर दिया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने सुजानपुर क्षेत्र के लोगों से इस मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।
=========================================
नादौन में 11 को प्रस्तावित ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित

नादौन 08 जुलाई। एसडीएम कार्यालय नादौन के अंतर्गत 11 जुलाई को प्रस्तावित ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग प्रशासनिक कारणों से फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
एसडीएम और पंजीकरण एवं लाइसेंस प्राधिकारी नादौन राकेश शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग की नई तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।
======================================
आईटीआई लंबलू में 14 को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला

हमीरपुर 08 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लम्बलू में 14 जुलाई को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।
संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाइयां और सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों का चयन करेंगे। यह मेला अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर में हर महीने के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी औद्योगिक इकाइयां और सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग इस मेले में उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप करवाने के लिए उम्मीदवारांे का चयन कर सकते हैं। इस मेले में 10वीं, 12वीं और आईटीआई डिप्लोमाधारक उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा, जिसके लिए वे अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड और सभी सर्टिफिकेट लेकर आएं। सभी उम्मीदवारों की अपनी ईमेल आईडी और आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
====================================
हमीरपुर में वर्कमैन के 10 पदों के लिए साक्षात्कार 18 को

हमीरपुर 08 जुलाई। बद्दी की प्रसिद्ध कंपनी इंडोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वर्कमैन के 10 पदों को भरने के लिए 18 जुलाई को सुबह साढे दस बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई फिटर, प्लम्बर और मशीनिस्ट रखी गई है। इन पदों के लिए 18 से 25 वर्ष तक के पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। चयनित आवेदकों को 16,375 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 86290-66622 पर संपर्क किया जा सकता है।
=======================================
10 जुलाई से 25 अगस्त तक बंद रहेगी बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क

हमीरपुर 08 जुलाई। उपमंडल बड़सर में बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 10 जुलाई से 25 अगस्त तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क के अपग्रेडेशन के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सड़क पर यातायात 10 जुलाई से 25 अगस्त तक बंद किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक बड़सर-शाहतलाई सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
========================================
भोटा योजना क्षेत्र में मंजूरी के बगैर न करें कोई भी निर्माण कार्य

हमीरपुर 08 जुलाई। नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह ने बताया कि नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग ने भोटा योजना क्षेत्र की विकास योजना की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।
उन्होंने बताया कि भोटा योजना क्षेत्र के अधीन आने वाले राजस्व मुहालों में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य केवल भोटा योजना क्षेत्र की विकास योजना में उल्लेखित नियमों एवं विनियमों और भू-उपयोगों के अनुसार ही करवाए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत भोटा के क्षेत्र में आने वाले राजस्व मुहालों में किसी भी प्रकार की विकासात्मक गतिविधि के लिए तथा बिजली, पानी और सीवरेज के कनेक्शनों के लिए नगर पंचायत सचिव से अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूरी है। जो राजस्व मुहाल नगर पंचायत की सीमा से बाहर के ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं, उनमें भी विकासात्मक गतिविधि के लिए टीसीपी कार्यालय की अनुमति जरूरी है।