"देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने पहले दिन ही कह दिया कि पहलगाम हमले के एक-एक दोषी से बदला लिया जाएगा और एक-एक को ठोका जाएगा" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज


पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं" - अनिल विज

"पाकिस्तान की शरण में पनप रहे आतंकियों को ऐसा ठोक दिया जाएगा कि दोबारा से इस तरह की हरकत करने के लायक नहीं रहेंगे" - विज

"पाकिस्तान के साथ हुए हमने तीनों युद्ध देखे हैं पाकिस्तान हमसे मुकाबला नहीं कर सकता" - विज


चंडीगढ़/अम्बाला, 7 मई - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने पहले दिन ही कह दिया कि पहलगाम हमले के एक-एक दोषी से बदला लिया जाएगा और एक-एक को ठोका जाएगा और वह करके दिखा दिया गया है"। उन्होंने कहा कि "आज पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं और पाकिस्तान की शरण में पनप रहे आतंकियों को ऐसा ठोक दिया जाएगा कि दोबारा से इस तरह की हरकत करने के लायक नहीं रहेंगे"। उन्होंने यह कहा कि "पाकिस्तान के साथ हुए हमने तीनों युद्ध देखे हैं पाकिस्तान हमसे मुकाबला नहीं कर सकता"।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए हमलों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

विश्व की बेहतरीन मजबूत सेनाओं में से भारत की सेना आती है - कैबिनेट मंत्री अनिल विज

अलर्ट रहने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "अलर्ट तो रहना पड़ता है उन्होंने कहा कि विश्व की बेहतरीन मजबूत सेनाओं में से भारत की सेना आती है और छोटा सा पाकिस्तान और बार-बार यही रट कर रहा है कि हमारे पास एटमी बम है। उन्होंने कहा कि हम तुम्हारे बाप हैं हम तुम्हें उड़ने देंगे तभी तो तुम"????

हमने भी एटमी बम रखे हुए हैं, वह कंचे खेलने के लिए नहीं रखे हैं?- मंत्री अनिल विज

उन्होंने कहा कि "हमने भी एटमी बम रखे हुए हैं, वह कंचे खेलने के लिए नहीं रखे हैं, वह हिसाब किताब बराबर रखने के लिए रखे हुए हैं, लेकिन हमारी नीति है हम पहले नहीं करते है"। उन्होंने कहा कि हमारी नीति है:-

"जो तोको काटा बोए,
तोको बोए तो भाला,
वह बंदा भी याद करेगा,
कि किससे पड़ा है पाला"।

पाकिस्तान में कोई दमखम नहीं है पाकिस्तान खाली ढिंढोर्ची है - अनिल विज

उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान में कोई दमखम नहीं है पाकिस्तान खाली ढिंढोर्ची है और डिंडोरा पीट रहा हैं और अपनी दहशत बनाकर रखता हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमसे तीन बार युद्ध हार चुका है। पाकिस्तान ने सन 1965,सन 1971 और सन 1999 में कारगिल युद्ध में भी हमसे मार खाई है। उन्होंने कहा कि हमने तीनों युद्ध देखे हैं पाकिस्तान हमसे मुकाबला नहीं कर सकता"।
================================

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से तह-बाजारी के मामलों में दुकानदारों को मिलेगा दुकानों का मालिकाना हक

नगर परिषद ने तह-बाजारी के लगभग 20 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को मालिकाना हक देने के लिए डिमांड नोट जारी किए, 15 डिमांड नोट और तैयार

अब तक नगर परिषद के कई किराएदार बन चुके दुकानों के मालिक


चंडीगढ़/अम्बाला, 07 मई-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से स्वामित्व योजना के तहत पहली बार अम्बाला छावनी में तह-बाजारी के आवेदन करने वाले दुकानदार अब दुकानों के मालिक बनेंगे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज के दिशा-निर्देशानुसार नगर परिषद अम्बाला सदर द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 20 वर्ष से ज्यादा पुराने तह-बाजारी के लगभग 20 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को मालिकाना हक देने के लिए उनके डिमांड नोट जारी कर दिए हैं। नगर परिषद दुकानदारों को मालिकाना हक लेने के लिए अब राशि जमा कराने को कहा गया है। इसके अलावा 15 डिमांड नोट और तैयार है जोकि आगामी एक-दो दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। यानि 35 तह-बाजारी के मामलों में दुकानदारों को दुकानों का मालिकाना हक अतिशीघ्र मिलने जा रहा है।

नगर परिषद द्वारा जिन दुकानदारों को डिमांड नोट जारी किए गए हैं उन दुकानदारों को अब शीघ्र नगर परिषद में राशि जमा करानी होगी जिससे उन्हें तह-बाजारी की दुकानों का मालिकाना हक मिल सकेगा। मालिकाना हक मिलने पर वह दुकानों को बहुमंजिला बना सकेंगे।

वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में नगर परिषद के 20 वर्ष से ज्यादा पुराने दुकानों के किराएदार, लीज धारक या तह बाजारी के दुकानदारों को स्वामित्व योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि लोग जल्द आवेदन जमा कराते हुए योजना का लाभ उठाए ताकि वह दुकानों के मालिक बन सकें।

सैकड़ों किराएदार अब तक उठा चुके स्वामित्व योजना का लाभ

कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी में नगर परिषद दुकानों के 20 वर्ष से अधिक पुराने सैकड़ों किराएदार योजना का लाभ उठाते हुए दुकानों के मालिक बन चुके हैं। मंत्री अनिल विज द्वारा ही नगर परिषद अधिकारियों को इन मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे जिसके तहत किराएदारों के बाद तह-बाजारी के मामलों के आवेदनों का भी निपटान किया जा रहा है।

=======================================

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हरियाणा में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए किया धन्यवाद

मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री से इन राष्ट्रीय राजमार्गों के सौंदर्यकरण हेतु किनारों पर पेड़-पौधे लगाने का किया अनुरोध

इन राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों किनारों पर पेड़ पौधे लगने से पर्यावरण को मिलेगा बढ़ावा - अनिल विज

152-डी, जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे, पानीपत-रोहतक, अम्बाला-हिसार, पंचकूला-यमुनानगर आदि राष्ट्रीय राजमार्गों के बनने से आमजन को मिली बड़ी सुविधा- विज



चंडीगढ़, 7 मई - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का हरियाणा में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए धन्यवाद करते हुए अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के सौंदर्यकरण हेतु इनके किनारों पर पेड़-पौधे लगवाए जाएं जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।

इस संबंध में श्री विज ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को अपनी ओर से एक अनुरोध पत्र भी भेजा है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारो पर पेड़ पौधे लगाने का अनुरोध किया गया है। पत्र में श्री विज ने अनुरोध करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर पेड़ पौधे लगाने से राष्ट्रीय राजमार्गों की सुन्दरता भी बढ़ेगी।

उन्होंने पत्र में बताया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अथक प्रयासों के चलते पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा प्रदेश में कई राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से 152-डी, जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे, पानीपत-रोहतक, अम्बाला-हिसार, पंचकूला-यमुनानगर आदि शामिल है। इन सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के बनने से आमजन को बड़ी सुविधा मुहैया हुई है।

श्री विज ने हरियाणा को इन राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। हरियाणा में पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के सौंदर्यकरण की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए श्री विज ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों के सौंदर्यकरण हेतु इनके किनारों पर पेड़-पौधे लगवाए जाएं जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों की सुन्दरता भी बढ़ेगी।

========================================

*"पाकिस्तान की कायराना हरकत- सिविलियन के भेष में आकर हमारे पर्यटकों को मारना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज*

*"प्रधानमंत्री जी ने पहले दिन ही कहा था कि चुन चुन कर मारेंगे और जब तक खात्मा नहीं होगा, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे" - अनिल विज*

*"हमारे बिजली के सब स्टेशनों में एक स्विच होता है और जैसे ही हमें सिग्नल आएगा, हम बिजली ऑफ कर देंगे"- विज*

*श्री विज की पंजाब सीएम को सलाह - युद्ध के समय में हमें आपसी एकता का परिचय देना चाहिए*

*पाकिस्तान युद्ध करें, हम उसका जवाब देंगे - विज*

*"हमारा मकसद उन लोगों को चुन चुन कर मारना है जो कायराना हरकत करते हैं" - विज*

चंडीगढ़ 7 मई - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि "पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है कि सिविलियन के भेष में आकर हमारे पर्यटकों को मारा गया है और इस चीज को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता"। उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री जी ने पहले दिन ही कहा था कि चुन चुन कर मारेंगे और जब तक खात्मा नहीं होगा, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे"।

श्री विज आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

*"हमारे सब स्टेशनों में एक स्विच होता है और जैसे ही हमें सिग्नल आएगा हम बिजली ऑफ कर देंगे"- विज*

आज सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के संबंध में ब्लैकआउट के दौरान बिजली जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "उस संबंध में हमारी तैयारी होती है और हमारे बिजली के सब स्टेशनों में एक स्विच होता है और जैसे ही हमें सिग्नल आएगा हम बिजली ऑफ कर देंगे"।

*श्री विज की पंजाब सीएम को सलाह - युद्ध के समय में हमें आपसी एकता का परिचय देना चाहिए*

पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब के अडिग रवैये के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "पंजाब को ऐसे समय में इस तरह का व्यवहार नहीं रखना चाहिए। इस समय युद्ध चल रहा है और युद्ध के समय में हमें आपसी एकता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान को सलाह देते हुए कहा कि वे फिलहाल इस मुद्दे को विड्रॉल कर दें"।

*पाकिस्तान युद्ध करें, हम उसका जवाब देंगे - विज*

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान ने जो करना है वो करें, लेकिन हमने भी कोई चूड़ियां नहीं डाली हुई है। श्री विज ने कहा कि विश्व की मजबूत और अच्छी सेना भारत के पास है। पाकिस्तान युद्ध करें, हम उसका जवाब देंगे। वह (पाकिस्तान) शेर देंगे, तो हम उसको सवा शेर देंगे, लेकिन पाकिस्तान का जवाब देंगे"।

*"हमारा मकसद उन लोगों को चुन चुन कर मारना है जो कायराना हरकत करते हैं" - विज*

चुन चुन कर मारने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "हमारा मकसद उन लोगों को चुन चुन कर मारना है जो कायराना हरकत करते हैं"।

............