जिला मंडी में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स में से 32 का हुआ सुधार -उपायुक्त
मंडी, 2 मई। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट्स) की पहचान की गई है, जिनमें से 32 स्थलों का सुधार कार्य बीते वर्ष में पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शेष स्थलों का सुधार चरणबद्ध रूप से किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त ने आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में मंडी जिले में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई और सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि ओवर स्पीडिंग पर नियंत्रण के लिए स्पीड लिमिट बोर्ड लगाए जाएं और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर लगाए जाएं।
उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चालकों की आंखों की नियमित जांच के लिए शिविर आयोजित करने और पिछले वर्ष शिविरों में कितने चालकों की आंखों की जांच की गई है, इसकी जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने एनएचएआई को फोरलेन सड़क पर एम्बुलेंस की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने फोरलेन के किनारे स्थापित अवैध रेहड़ियों को हटाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय तथा स्वास्थ्य विभाग को वार्षिक सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करने को भी कहा। लोक निर्माण विभाग द्वारा यह योजना पहले ही तैयार कर ली गई है।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है और आम जनता को भी यातायात नियमों का पालन कर इस दिशा में सहयोग देना चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार, अधिशाषी अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति डी.के. वर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम विजय कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार, एमओएच डॉ. दिनेश ठाकुर तथा साइट इंजीनियर एनएचएआई संदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
================================
मंडी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस तथा संबंधित एजेंसियां कर रही हैं ठोस कार्यवाही-उपायुक्त मंडी
मंडी, 2 मई। जिला मंडी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस विभाग एवं संबंधित एजेंसियों द्वारा लगातार प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जिला स्तरीय एनकार्ड (नार्को कोआर्डिनेशन) समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मंडी पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए नशे की आपूर्ति श्रृंखला को कमजोर करने की दिशा में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने पुलिस की ओर से अब तक की गई कार्रवाइयों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उपायुक्त बताया कि नशे की रोकथाम के लिए केवल प्रशासनिक प्रयास ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि किसी को नशा तस्करी करने वाले या सेवन करने वाले की जानकारी है तो वे बिना किसी संकोच के पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करें। इसके लिए वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ड्रग फ्री इंडिया ऐप ‘मानस’, या फोन नंबर 1908 और स्थानीय पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1933 पर संपर्क कर सकता है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा। इसके लिए जिले के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), महाविद्यालयों तथा सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में नियमित जनजागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस विषय पर संवेदनशील बनाकर युवाओं को नशे से बचाया जाएगा।
बैठक में पुलिस, आबकारी, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायती राज, आईबी, नारकोटिक्स विभागों के तथा गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
======================================
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) प्राथमिकता पर करे सड़क सुधार का कार्य - एसडीएम
धर्मपुर, 2 मई।एसडीएम धर्मपुर स्वाति डोगरा ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग-70 के निर्माण कार्य के दृष्टिगत उत्पन्न जन समस्याओं के निवारण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ), परियोजना कार्यान्वयन ईकाई हमीरपुर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कम्पनी के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निवारण के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमण्डल धर्मपुर के प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के रास्तों का निर्माण, भूमि कटाव से खतरे में आए लोगों के घरों के आगे डंगा लगाने, दिन में कम से कम तीन-चार बार पानी का छिड़काव व रखरखाव के काम को समयबद्ध व प्राथमिकता के आधार पर करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने कहा कि सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे कर लिए जाएगें तथा आदेशों का पालन किया जाएगा।
बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के अधिकारियों सहित परियोजना कार्यान्वयन से जुड़ी कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
==========================================
मंडी से पंडोह फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाए एनएचएआई - उपायुक्त
मंडी, 2 मई। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज मंडी से पंडोह तक फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएचएआई, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा निर्माण कार्य में संलग्न कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में विशेष रूप से एनएचएआई द्वारा निर्माण के दौरान किए जा रहे कटिंग कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि संबंधित एजेंसी इस कार्य को आगामी 31 मई तक पूरा करना सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की कटिंग कार्य के दौरान फोरलेन को आंशिक रूप से बंद करने से आम जनता व पर्यटकों को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने एनएचएआई को सख्त निर्देश दिए की इस बारे में बाहर से आने वाले यात्रियों तथा पर्यटकों को उचित स्थानों पर सूचना पट्ट (साइन बोर्ड) लगाकर समुचित जानकारी दें। उन्होंने एनएचएआई को यह भी निर्देश दिए कि फोरलेन पर शेष निर्माण कार्य, विशेषकर कारपेटिंग का कार्य भी तीव्र गति से पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने एनएचएआई के कटिंग संबंधी धीमे कार्य और केवल 30 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया कि संबंधित एजेंसी तय समयसीमा में कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एडीएम डॉ मदन कुमार, एसडीएम सदर रूपिन्दर कौर उपस्थित रहे।
===================================
चार मील के पास 31 मई तक दो-दो घंटे बंद रहेगा निर्माणाधीन नेरचौक से पंडोह फोरलेन
मंडी, 2 मई। जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी अपूर्व देवगन ने एक आदेश जारी किया है कि नेरचौक से पंडोह फोरलेन पर चल रहे निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए चार मील के पास यह मार्ग 2 मई से 31 मई, 2025 तक दिन में दो-दो घंटे बंद रहेगा।
जारी आदेशों के अंतर्गत मलबा हटाने के लिए रात 12ः30 बजे से रात 2ः30 बजे तक और पहाड़ी काटने के लिए सुबह 5ः00 बजे से सुबह 7ः00 बजे तक यह मार्ग बंद रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय कार्य की तात्कालिकता, निर्माण गतिविधियों की सुरक्षा आवश्यकताओं तथा सड़क से गुजरने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का आग्रह किया है।