एचआरटीसी ने एक लाख और आईएचएम ने 20 हजार रुपए की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स बेचीं

HAMIRPUR- 02 मई। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 8 मई को निकाले जा रहे रैफल ड्रॉ में बड़े ईनाम जीतने तथा इसी बहाने सोसाइटी के लिए अंशदान देने हेतु लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग बड़ी संख्या में इस रैफल ड्रॉ के लिए कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीद रहे हैं।


रैफल ड्रॉ के लिए कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी सराहनीय योगदान दिया है। निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक लाख रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री की है।

निगम के डीएम राजकुमार पाठक और अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को इन कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की काउंटरफॉइल्स उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को सौंपीं।

उधर, होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा और संस्थान के अन्य अधिकारियों ने भी 20 हजार रुपए की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स बेचकर इनकी काउंटरफॉइल्स उपायुक्त को सौंपी।

अमरजीत सिंह ने कहा कि इस रैफल ड्रॉ का एकमात्र उद्देश्य जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक फंड जुटाना है, ताकि इस धनराशि से अधिक से अधिक जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि इस रैफल ड्रॉ के माध्यम से लोगों को कई बड़े ईनाम जीतने का अवसर भी मिल रहा है।