प्रशासनिक पारदर्शिता और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगी सर्वोच्च प्राथमिकता : उपायुक्त राहुल कुमार पर्यटन संवर्धन, महिला सशक्तिकरण और युवा रोजगार पर रहेगा विशेष फोकस

बिलासपुर,02.05.25- शुक्रवार :बिलासपुर के नए उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद राहुल कुमार ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को वे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं निष्पक्ष एवं समयबद्ध ढंग से लागू की जाएंगी ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके।

पर्यटन की संभावनाओं को उजागर करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बिलासपुर प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध जिला है, जिसे योजनाबद्ध ढंग से विकसित किया जाएगा। बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को स्व–रोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने बताया कि गोविंद सागर झील में जलक्रीड़ा गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं और अगला लक्ष्य पर्यटकों की संख्या में इजाफा करना है। इसके लिए एक विशेष प्रचार रणनीति तैयार की जाएगी जिससे राज्यभर और देश के अन्य हिस्सों से पर्यटक बिलासपुर की ओर आकर्षित हों।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटलों, रेस्तरां, टैक्सी सेवाओं, गाइडों तथा अन्य पर्यटन सेवाओं की मांग में वृद्धि होगी, जिससे युवाओं, महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों के लिए आजीविका के नए अवसर सृजित होंगे।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासों की जानकारी देते हुए राहुल कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हस्तशिल्प, खाद्य उत्पाद एवं पारंपरिक वस्तुओं को बड़े बाजारों से जोड़ा जाएगा, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की सभी विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि उनका समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। इनमें आवासीय स्कूलों का निर्माण, सड़क विस्तार, पेयजल योजनाएं तथा स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी मीना बेदी तथा जिला मुख्यालय में कार्यरत विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।