चंडीगढ़, 2 मई- पहलगाम की त्रासदी में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार, सेक्टर 8 के गुरुद्वारे में गुरबानी कीर्तन आयोजित किया गया। इस आध्यात्मिक सभा का आयोजन वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा किया गया, जिसमें राष्ट्र की एकता, शांति और मजबूती के लिए प्रार्थना की गई। श्री दरबार साहिब, अमृतसर के प्रसिद्ध हज़ूरी रागी भाई शुभदीप सिंह जी ने कीर्तन किया, जिसके बाद कौमी एकता के लिए विशेष अरदास की गई।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने इस मौके पर पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए प्रार्थना में भाग लिया।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की हमेशा जीरो टालरेंस नीति रही है। इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों पर केन्द्र सरकार द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अडिग है। सभी धर्म, यहां तक की इस्लाम धर्म और पैगम्बर मोहम्मद भी शांति, प्रेम, करुणा और दया के साथ रहना सिखाते है। मजहब के नाम पर जो हिंसा कर रहे है, इसे हमारे देशवासियों को समझना चाहिए।

उन्होंने हरियाणा के बेटे, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को नमन करते हुए उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र इस दुख के समय में उनके साथ खड़ा है।

पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह हमला सिर्फ हमारे देश के बहादुर नागरिकों पर नहीं, बल्कि मानवता पर हुआ है। आतंकवाद का कोई धर्म, कोई जाति, कोई मानव मूल्य नहीं होता। यह नफरत की उपज है, जो केवल विनाश और पीड़ा लाती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकवादी हमले सिर्फ एक जंगली सोच का परिणाम होते हैं, जो मासूम और निर्दाेष लोगों की जिंदगी को खत्म कर देते हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो हम सभी के लिए एक कड़वी याद है कि आतंकवाद किस हद तक इंसानियत का विनाश करता है।

इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी, उपाध्यक्ष करन गिलहोत्रा सहित वर्ल्ड पंजाबी आर्गेनाईजेशन के अन्य सदस्य भी कीर्तन में मौजूद रहे।