रैडक्रॉस रैफल ड्रा के लिए विभिन्न संस्थाएं और आम नागरिक बढ़-चढ़कर निभा रहे अपनी भागीदारी

*ड्रा में बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी किया 80 हजार रुपये का योगदान

हमीरपुर, 3 मई। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी हमीरपुर द्वारा 8 मई 2025 को आयोजित किए जा रहे रैफल ड्रा को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों सहित आम नागरिकों द्वारा सराहनीय उत्साह के साथ सहभागिता की जा रही है। इस रैफल ड्रा का उद्देश्य रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अधिकतम अंशदान एकत्र करना है, जिससे समाज के जरूरतमंद, असहाय और कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान की जा सके।
जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर इस पुनीत कार्य में सराहनीय योगदान करके 80 हजार रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स बेचीं। इन स्लिप्स की काउंटरफॉइल्स को जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को औपचारिक रूप से सौंपा। उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है और अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस रैफल ड्रा से एकत्र की गई राशि का उपयोग चिकित्सा सहायता, आपातकालीन राहत, दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान करने एवं अन्य मानवीय सेवाओं हेतु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल सामाजिक योगदान का माध्यम है, बल्कि इसमें भाग लेने वाले नागरिकों के लिए आकर्षक इनाम जीतने का अवसर भी उपलब्ध है, जिससे इसमें लोगों की भागीदारी निरंतर बढ़ रही है।
उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में भाग लेकर कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीदें और समाज सेवा में सक्रिय योगदान दें। यह अभियान जरूरतमंदों की सहायता करने का एक सशक्त माध्यम है, जिसमें सहभागी बनना गर्व की बात है।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) तथा होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), हमीरपुर ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एचआरटीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुल एक लाख रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स तथा आईएचएम के अधिकारियों ने 20 हजार रुपये की स्लिप्स की बिक्री कर उपायुक्त कार्यालय को शुक्रवार को काउंटरफॉइल्स सौंपी हैं।

===================================

हवाणी-बफड़ी-नाड़सी-खंडेड़ा मार्ग पर मरम्मत/उन्नयन कार्य के चलते यातायात बंद, वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
हमीरपुर, 3 मई। जिला मजिस्ट्रेट अमरजीत सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए हवाणी-बफड़ी-नाड़सी-खंडेड़ा सड़क पर 5 मई, 2025 तक सभी प्रकार के मोटर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद कर दी है। इस सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 20 अप्रैल, 2025 से मरम्मत एवं उन्नयन कार्य प्रारंभ किया गया है।निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम हमीरपुर की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट ने इस मार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया है। इस अवधि के दौरान बडु से हवाणी (5 किलोमीटर) एवं बडु से खंडेड़ा (8 किलोमीटर) मार्गों का उपयोग वैकल्पिक आवाजाही के तौर पर किया जा सकता है।जिला प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे मरम्मत कार्य की समयबद्ध एवं सुचारु रूप से पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।================================

क्षतिग्रस्त पोलों की मरम्मत के चलते 4 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हमीरपुर, 3 मई। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नं. हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड हमीरपुर ई. सौरभ राय ने सूचित किया है कि क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की मरम्मत हेतु 250 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर (हाउसिंग बोर्ड) तथा 400 केवीए विद्युत टंासफार्मर (नादौन चौक) से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 4 मई, 2025 (रविवार) को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के दौरान आईटीआई, एचआरटीसी वर्कशॉप, मदन स्वीट शॉप के निकटवर्ती क्षेत्र में, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एनआईटी क्वार्टर्स, जिला कल्याण कार्यालय सहित आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।
सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे सहयोग करें, ताकि मरम्मत कार्य को सुरक्षित एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सके।