चण्डीगढ़, 03.05.25- : पत्रकार एवं सम्पादक महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से कबीर कुटीर में मिला। सभी को मुख्यमंत्री ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली और सीएम के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकार एवं सम्पादक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राय, राष्ट्रीय महासचिव डीपी वशिष्ठ, उपाध्यक्ष राजकुमार,कोमल रमोला,प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, महिला प्रदेश अध्यक्ष शिखा शर्मा के साथ प्रदेश सचिव दिव्य राणा ने मुख्यमंत्री को 25 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

पत्रकार एवं सम्पादक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राय और राष्ट्रीय महासचिव डीपी वशिष्ठ और प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने बताया कि प्रत्येक 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे हर साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है, जो प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करना, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और प्रेस की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पत्रकारों की मांगों को सुना और जल्दी ही आवश्यक मांगों पर विचार कर पूरा करने का भरोसा दिखाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की भी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से सरकार और मीडिया जगत के समन्वय से सरकार की नीतियां जन-जन पहुंचेगी। ऐसे कार्यक्रमों से जनता और सरकार के बीच संबंध मधुर और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गो के साथ लेकर विकास कर रही है क्योंकि भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य ही सबका साथ सबका विकास है।

इस अवसर मुख्यमंत्री ने मैं हूँ पत्रकार पुस्तक के आवरण पृष्ठ का लोकार्पण किया। इस पुस्तक को पत्रकार एवं सम्पादक महासंघ द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर प्रकाशित किया जाएगा। पुस्तक में प्रथम चरण में चंडीगढ़ स्थित पत्रकारों के पत्रकारिता के सफर का ब्यौरा होगा और दूसरे चरण में प्रत्येक जिला के पत्रकारों के जीवन यात्रा पर प्रकशित होगी।

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम सभी 90 विधानसभाओं में आयोजन किया जाएगा। इन सब कार्यक्रमों का संपन्न हरियाणा दिवस के अवसर पर पंचकूला में होगा जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर मुख्यातिथि निमंत्रण भी स्वीकार किया।