HAMIRPUR, 02.05.25-आज दिनांक 01 मई 2025 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में बहुप्रतीक्षित संभागीय (गुरुग्राम संभाग) खेलकूद प्रतियोगिता (बालिकाओं के लिए )(Athletics-) का भव्य शुभारंभ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) अणु के खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आई 127 प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।
मुख्यातिथि व प्रतिभागियों के स्वागत में विद्यालय के नन्हेमुने कलाकारों द्वारारंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों स्वागत गीत, एरोबिक डांस और पहाड़ी नाटी प्रस्तुत किए गए |
प्रतियोगिता में कुल [कुल खेल/स्पर्धाएं] स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें दौड़ (100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी.), लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक सहित विभिन्न एथलेटिक्स खेल शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह ठाकुर,पुलिस महाधिक्षक , जिला हमीरपुर ] के कर-कमलों द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने अपने संबोधन में समस्त प्रतिभागियों व संरक्षकों का स्वागत किया और केंद्रीय विद्यालय संगठन के खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला |
उन्होंने बताया कि संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। आयोजकों ने प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु सभी सहभागी अधिकारियों, कोचों, एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन का परिणाम:
1.क्रॉस कंट्री – प्रथम स्थान- कशिश, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर, द्वितीय स्थान –स्वरांजलि , पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मंडी,तृतीय स्थान-नर्गिस ,केन्द्रीय विद्यालय सुबाथु
2. 800 मीटर (U-17)- प्रथम स्थान- रिधिमा धीमान , पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर, द्वितीय स्थान –हीना , पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रोहतक ,तृतीय स्थान-तन्वी ,केन्द्रीय विद्यालय क्र.3 फरीदाबाद
3. 800 मीटर (U-19)- प्रथम स्थान- आरजू , पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पिंजौर , द्वितीय स्थान –तान्या , केन्द्रीय विद्यालय सराहन ,तृतीय स्थान-जाह्नवी कँवर,केन्द्रीय विद्यालय जाखू
4. 600 मीटर (U-14)- प्रथम स्थान- मुस्कान , पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय भाकली , द्वितीय स्थान –तन्वी , केन्द्रीय विद्यालय सराहन ,तृतीय स्थान-नूर,केन्द्रीय विद्यालय पिजौर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।