चण्डीगढ़, 17.05.24- : श्री प्राचीन शिव मन्दिर सभा, सैक्टर 23-डी, चण्डीगढ़ द्वारा वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा कराई जा रही है, जिसके तहत आज कथा व्यास श्री श्याम बिहारी शास्त्री (वृन्दावन वाले) ने अपनी अमृतवाणी से कथा में राजा बलि और वामन भगवान की कथा, गजेंद्र और ग्राह मुक्ति कथा, राम जन्मकथा, कृष्ण जन्म कथा में देवकी वासुदेव तथा यशोदानंद, दाऊदयाल जन्म और कृष्ण जन्म के प्रसंग भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो भक्तों द्वारा स्वागत कृष्णा...स्वागत कृष्णा के जयकारे लगाते हुए "नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की, हरे राधा-हरे कृष्ण के साथ, हरि बोल हरि बोल उदघोष करने लगे व साथ-साथ नृत्य करने लगे। कथा उपरान्त आरती कर मक्खन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर मंदिर प्रधान राजीव करकरा और महासचिव गिरीश कुमार शर्मा के साथ समस्त कार्यकारिणी एवं महिला संर्कीतन मण्डली के सभी सदस्यों ने उपस्थिति दी।