बनाला भूस्खलन को लेकर अफवाहें न फैलाएं, मलबे में किसी के दबने का अभी साक्ष्य नहीं- उपायुक्त
मंडी, 28 अगस्त। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा है कि सोशल मीडिया पर पनारसा के पास बनाला में फोरलेन पर हुए भूस्खलन को लेकर फैल रही खबरें पूरी तरह अफवाह हैं। कुछ व्यक्तियों द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि भूस्खलन की चपेट में लोग और वाहन आए हैं तथा जनहानि हुई है, जबकि इस संबंध में अभी तक कोई साक्ष्य सामने नहीं आए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे बनाला के पास ऊंची पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ था, जिसका मलबा नदी तक पहुंचा। प्रातःकाल तड़के ही मौके पर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एसडीएम बालीचौकी देवीराम और तहसीलदार लगातार घटना स्थल पर मौजूद हैं और कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अब तक हटाए गए मलबे से किसी भी व्यक्ति या वाहन के दबने की कोई पुष्टि नहीं हुई है और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने आया है। अगले कुछ घंटों में शेष मलबा भी हटा दिया जाएगा।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि जब तक प्रशासन से कोई सत्यापित सूचना न मिले, तब तक इस तरह की अफवाहें न फैलाएं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस दिन-रात राहत एवं पुनर्बहाली कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि रात के समय अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

===================================

उपायुक्त ने नेरचौक में बस स्टॉप और पार्किंग जोन प्रस्तावित करने के लिए जारी की ड्राफ्ट अधिसूचना

आमजन से एक माह के भीतर लिखित आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित
मंडी, 28 अगस्त। नेरचौक में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। नेरचौक से मेडिकल कॉलेज तक सड़क मार्ग पर बस स्टॉप और हल्के वाहनों के पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने इस संबंध में ड्राफ्ट अधिसूचना जारी कर दी है। ड्राफ्ट अधिसूचना के अनुसार बस स्टॉप एसबीआई नेरचौक और रेन शेल्टर के पास, मेडिकल कॉलेज के सामने ओम मेडिकल स्टोर के समीप तथा राणा मार्केट नेरचौक में प्रस्तावित किए गए हैं। हल्के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल मेडिकल कॉलेज नेरचौक से हंग्री प्वाइंट तक, मल्होत्रा अस्पताल के पास, पेट्रोल पंप के पास तथा गुरुद्वारा साहिब के पास निर्धारित किए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि यह अधिसूचना उपमंडलाधिकारी (ना.) बल्ह की सिफारिश और पुलिस अधीक्षक मंडी की अनुशंसा पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 117 के अंतर्गत तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर आमजन से एक माह के भीतर लिखित आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित अवधि में प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही अधिसूचना को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने में सहयोग करते हुए अपने सुझाव समय पर प्रस्तुत करें।

====================================

सेरी बंगलों और काओं गांव में एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

120 लोगों के एक्स-रे भी किए

MANDI, 28.08.25-एचआईवी जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करसोग के सेरी बंगलों स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, सेरी गांव और काओ गांव में एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

बीएमओ करसोग डाॅ. गोपाल चैहान की देखरेख में चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में पीएचसी सेरी बंगलों में, गांव के 120 लोगों के छाती के एक्स-रे भी किए गए। यह एक्स-रे हैंड एक्स-रे मशीन के माध्यम से किए गए। डाॅ. अजय सांगला ने बताया कि इसमें एक्स-रे टेक्निशियन जय कुमार और टीबी सुपरवाइजर लवली ठाकुर ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सिविल अस्पताल करसोग की आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा ने महिलाओं और युवाओं को एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एचआईवी मुख्यतः असुरक्षित यौन संबंध, दूषित रक्त चढ़ाने, नशे के दौरान एक ही सिरिंज का उपयोग तथा संक्रमित माँ से शिशु में फैलता है। उन्होंने इस बीमारी के लक्षण भी लोगों को बताए। बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लोग हमेशा सुरक्षित यौन संबंध बनाएं, रक्त चढ़ाने से पहले उसकी जांच करवाएं, केवल नई और स्टरलाइज्ड सुई का ही प्रयोग करें तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं।

नंदा शर्मा ने कहा कि नशे की लत, विशेषकर चिट्टा जैसे खतरनाक मादक पदार्थ, युवाओं को एचआईवी संक्रमण की ओर धकेल रहे हैं। युवाओं को इससे विशेष रूप से सतर्क रहने कर आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी संक्रमित व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सहानुभूति और सहयोग का व्यवहार करना चाहिए।

प्रदेश सरकार द्वारा इस अभियान के अंतर्गत 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक प्रदेश के लगभग 6 हजार गांवों और 1500 शिक्षण संस्थानों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अंतर्गत ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

============================================

*मंडी के मुख्य बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था*

*मंडी, 28 अगस्त।* मंडी जिला में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाधित पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए जल शक्ति विभाग दिन-रात कार्य कर रहा है। मंडी शहर के लिए जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा दो स्तरीय व्यवस्था की गई है। इसके तहत मुख्य शहर के लिए टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की कार्य योजना तैयार की गई है।

जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता देवराज चौहान ने बताया कि मंडी के मुख्य बाज़ार, थनेहड़ा, धाराकोठी, टारना, तल्याहड़, सन्यारड, अपर पंजेठी, अपर मंगवाईं, बाड़ी, समखेतर, दरम्याना, भगवाहन, रवि नगर व बगला मोहल्ला में आज वीरवार को नगर निगम के सहयोग से टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कल दोपहर तक ही जलापूर्ति की सम्भावना है।

उन्होंने बताया कि मंडी शहर में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विभाग ने स्थानीय पेयजल स्रोतों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाने की कार्ययोजना तैयार की है। इसके अन्तर्गत नगर के पड्डल, सौलीखड्ड के निचले क्षेत्र, पुल घराट, मँगवाईं में सड़क से निचले क्षेत्र, जेलरोड, लोअर पंजेठी, तुंगल कॉलोनी, लाल कोठी, पैलेस, क्षेत्रीय चिकित्सालय, खलियार, ढांगसीधार, पुरानी मण्डी, निचली भियूली के कुछेक क्षेत्र, अपर भियूली का समस्त क्षेत्र, गणपति मार्ग, सैण, मट्ट, लोअर नेला आदि स्थानों में आज जलापूर्ति बहाल कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि गत दिनों से अत्यधिक असामान्य वर्षा के फलस्वरूप ऊहल नदी आधारित बहाव पेयजल योजना मण्डी व ब्यास दरिया आधारित उठाऊ पेयजल योजना मण्डी पूर्णतया अवरुद्ध हुई थीं। इनमें से मण्डी नगर को जलापूर्ति करने वाली मुख्य बहाव पेयजल योजना के अन्तर्गत 450 एमएम व्यास की मुख्य पाइप लाइन “स्कोर” के पास पुनः भूमि धँसने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। इसके अतिरिक्त रियागड़ी में जल आगमन संयंत्र में भारी मात्रा में गाद जमा होने के कारण जल निकासी बाधित हो चुकी थी। गत दिवस मुख्य पाइप लाइन को वेल्डिंग करके ठीक कर दिया गया था और पानी भी कांगनीधर पहुंच गया था, परंतु बारिश होने के कारण एवं भूमि धंसने के कारण पुनः यह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अतिरिक्त ब्यास नदी आधारित उठाऊ पेयजल योजना मण्डी भी पंडोह बाँध से निरन्तर भारी मात्रा में गाद छोड़ने के कारण कार्यशील नहीं हो पाई है। उन्होंने इस विकट परिस्थिति में लोगों से पानी के ध्यानपूर्वक उपयोग के साथ ही सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

=========================================

बनाला में बहाल हुआ एनएच, कुल्लू की तरफ निकाले जा रहे वाहनः उपायुक्त

मंडी, 28 अगस्त-किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर बनाला के पास बुधबार रात भूस्खलन से बंद हुआ सड़क मार्ग को कुल्लू की ओर बहाल कर दिया गया है। यहां फंसे वाहनों को फिलहाल कुल्लू की ओर भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अति महत्वपूर्ण सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य वीरवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया। आज प्रातःकाल होते ही मशीनरी लगाई गई और लगातार मलबा हटाने का काम चलता रहा। एसडीएम बालीचौकी के साथ पूरा प्रशासनिक अमला भी बहाली कार्य की निरंतर निगरानी करता रहा। यहां फंसे लोगों के भोजन-पानी इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था प्रशासन की ओर से विभिन्न स्वयं सेवियों के सहयोग से की गई है।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि रात में पहाड़ से पत्थर गिरते रहने के कारण तुरंत मार्ग खोलना संभव नहीं था। सुबह हालात अनुकूल होते ही एनएचएआई की टीमों ने कार्य आरंभ किया और पूरे दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब आज सायं लगभग 5.30 बजे यहां से मलबा हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि यहां यातायात फिलहाल सुचारु है और प्रशासन मौके पर पूरी सतर्कता बनाए हुए है। भूस्खलन साफ़ हो गया है और किसी भी वाहन के दबने, क्षतिग्रस्त होने या बह जाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने इस कार्य में जुटे सभी सहयोगियों का त्वरित कार्रवाई के लिए आभार भी जताया है।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि हालाँकि, मंडी और कुल्लू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक यातायात के लिए नहीं खोला गया है, क्योंकि कैंची मोड़ के पास एक अन्य स्थान पर अभी भी मरम्मत का काम चल रहा है, जिसमें काफी समय लगने की संभावना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर यात्रा न करें और बहुत आवश्यक होने पर भी मौसम व सड़क की स्थिति के बारे में अवश्य पुष्ट जानकारी प्राप्त कर लें।
===========================================