सोलन -दिनांक 17.05.2025
आयुष चिकित्सा शिविर में जांचा गया 103 रोगियों का स्वास्थ्य

आयुष विभाग द्वारा गत दिवस सोलन ज़िला की ग्राम पंचायत सकोड़ी में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध करवाई गई। यह जानकारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने दी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 103 रोगियों की जांच की गई।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य शिविर का दौरा किया और वहां उपस्थित चिकित्सकों से आयुष विभाग की कार्यप्रणाली एवं रोग निदान संभावनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अवगत करवाया कि स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों से आग्रह किया कि आयुष प्रणाली के लाभों के विषय में जन-जन को जागरूक बनाएं। उन्होंने इस अवसर पर औषधीय पौधों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उपमण्डल आयुष अधिकारी कण्डाघाट डॉ. संदीपा भारद्वाज, डॉ. शालिमा शर्मा, डॉ. कुलदीप, सहायक कार्यक्रम अधिकारी लता, योग प्रशिक्षक जितेन्द्र, प्रियंका, रितु उपस्थित थे।

========================================

सोलन-दिनांक 17.05.2025

खनन रक्षक की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 20 मई को पुलिस मैदान में

ज़िला सोलन में खनन रक्षक की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण 20 मई, 2025 को पुलिस मैदान सोलन में प्रातः 07.00 बजे से आयोजित होगा। यह जानकारी खनन अधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य सचिव हरविंदर सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेने के लिए डाक के माध्यम से सूचना पत्र भेज दिए गए हैं। उन्होंने सभी पात्र उम्मीदवारों से आग्रह किया कि इस परीक्षण के लिए निर्धारित स्थान, समय व तिथि पर सम्पूर्ण मूल दस्तावेज़ों के साथ पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।
हरविंदर सिंह ने कहा कि इस परीक्षण के लिए 196 पात्र उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार खनन निरीक्षक विशाल वर्मा के मोबाईल नम्बर 79867-06048 तथा सहायक खनन निरीक्षक जगदीप सिंह के मोबाईल नम्बर 92055-60671 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

==============================================

सोलन-दिनांक 17.05.2025

ग्राम सभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रस्ताव प्रकाशित

प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन एवं खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा ने विकास खण्ड सोलन में सम्मिलित ग्राम सभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के प्रस्ताव की अधिसूचना प्रकाशित की है।
यह अधिसूचना आवश्यक नियमावली का पालन करते हुए प्रकाशित की गई है।
अधिसूचना के अनुसार परिसीमन के सम्बन्ध में सम्बन्धित ग्राम सभा सदस्यों को यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो परिसीमन के प्रस्ताव जारी होने के 10 दिन के भीतर प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय सोलन में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार ग्राम सभा जौणाजी में 07 वार्ड कनाह बजनाल, जौणामार्ड, पनेवा, डयारग बुखार, फलाई, पनोग दामकड़ी तथा मनुह सम्मिलित है। ग्राम सभा मशीवर में 05 वार्ड लुगासन सिहारड़ी, कढारी खुर्द, कोटला, मशीवर व शिंगर सम्मिलित है।
ग्राम सभा सेर बनेड़ा में 05 वार्ड नेहर कलां, सेर बनेड़ा-1, सेर बनेड़ा-2, सेर बनेड़ा-3 तथा शरोण बोना सम्मिलित है। ग्राम सभा सन्होल में 07 वार्ड क्यार, जटोली, कोटी खुर्द, गलानग, खनोग, टटुल तथा कुन्दला सम्मिलित है। ग्राम सभा धरोट में 05 वार्ड धरोट, करयाली, गरा, चब्यार पाटी तथा शलुमणा सम्मिलित है। ग्राम सभा अन्हेच में 05 वार्ड अन्हेच, रिहंू, शमलेच, बिगड़ तथा बधाल चमारा सम्मिलित है।
ग्राम सभा भोजनगर में 07 वार्ड तड़ोल, भोजनगर, काल्थ, कुथड़, टिक्करी, माईया तथा शराड़ सम्मिलित है। ग्राम सभा नेरी कलां में 05 वार्ड दधोग, नेरी कलां, ओडर, कमलोग तथा कनाना सम्मिलित है। ग्राम सभा डांगरी में 09 वार्ड डांगरी, पाटी, कायलर, लावी, भानत, घट्टी, कोठी देवरा, संजाड़ा तथा बेरटी सम्मिलित है। ग्राम सभा तोप की बेड़ में 05 वार्ड मनलोग, शील, तोप की बेड़-1, तोप की बेड़-2 तथा चाकली सम्मिलित है।
ग्राम सभा शड़ियाणा में 07 वार्ड पनूह कुठाला, गद्धों-1, गद्धों-2, गद्धों-3, छपरोली, ओलगी तथा कोठी सम्मिलित है। ग्राम सभा पट्टा बरावरी में 05 वार्ड घोड़ी, पट्टा बरावरी-1, पट्टा बरावरी-2, सूजनी तथा खड़की सम्मिलित है। ग्राम सभा जाडली में 07 वार्ड गगझून, जाडली-1, जाडली-2, फगवाया, कन्यारा, कोलथी चमारा तथा सनावग सम्मिलित है। ग्राम सभा हरिपुर में 05 वार्ड ट्युकरी, जगोटा, धनेरी, प्राथा कलां तथा लुणहदृी सम्मिलित है।
ग्राम सभा कक्कड़हट्टी में 05 वार्ड जाडला, तलौना, ठेठों, रडियाणा तथा कक्ड़हट्टी सम्मिलित है। ग्राम सभा भारती में 05 वार्ड सेरी, भारती, रखोग, बरयाड़ी तथा मझोलटी सम्मिलित है। ग्राम सभा जाबल झमरोट में 07 वार्ड भरोल, रिंवी, जाबल, झमरोट, रोड कोटि, दुगड़ी तथा देलगी सम्मिलित है। ग्राम सभा चामत भड़ेच में 05 वार्ड शागड़ी, कत्यारा, नोरा खण्डोल, चामत भडे़च तथा नौणी गरेटी सम्मिलित है। ग्राम सभा चेवा में 07 वार्ड चेवा, बाड़ा, खाली, खीलबरसेर, उदयपुर, हरिपुर तथा खील जाशली सम्मिलित है।
ग्राम सभा कोरों में 05 वार्ड कोरों-1, कोरों-2, छोबल, कैंथड़ी-1 तथा कैंथड़ी-2 सम्मिलित है। ग्राम सभा काबा कलां में 05 वार्ड घुमारड़ा, बोहड़ो, काबा धारगुड़ा, काबा कलां तथा हल्दा सम्मिलित है। ग्राम सभा शमरोड़ में 07 वार्ड धार, क्लोड़, शमरोड़, अम्बड़, धर्जा, धार-2 तथा कूहट खालटू सम्मिलित है। ग्राम सभा ओच्छघाट में 07 वार्ड गढोग, नगांजी, पंडाह, नन्दल, नगाली, ओच्छघाट तथा घड़सी सम्मिलित है।
ग्राम सभा नौणी मझगांव में 07 वार्ड अणू, रंगाह, बगौर, उच्चा गांव, नौणी-1, नौणी-2 तथा नौणी-3 सम्मिलित है। ग्राम सभा रणो में 05 वार्ड त्राशड़ी लोहारा, कोठी, खड़याणा, रणों-2 तथा रणों सम्मिलित है। ग्राम सभा देवठी में 05 वार्ड शत्त्तल-1, शत्त्तल-2, देवठी, बशाड़ तथा मथान सम्मिलित है। ग्राम सभा सुल्तानपुर में 05 वार्ड घल्याणा, मंझौली, सुल्तानपुर, रामपुर तथा आंजी सम्मिलित है। ग्राम सभा बडोग में 07 वार्ड बडोग-1, बडोग-2, ढिल्लों-1, ढिल्लों-2, लेहांजी, रूदनघोड़ो-1 तथा रूदनघोड़ो-2 सम्मिलित है।
ग्राम सभा बोहली में 07 वार्ड बोहली, काटल कठार, नेरी कलां, घुवाईली, खल्यांटी, मेहली तथा जोहड़ पटियाला सम्मिलित है। ग्राम सभा सेरी में 05 वार्ड चांगर, शिल्ली-1, शिल्ली-2, मलौण तथा सेरी सम्मिलित है। ग्राम सभा कोठों में 05 वार्ड बलाणा-1, बलाणा-2, आंजी, कोटी कलां तथा कोठों सम्मिलित है। ग्राम सभा सलोगड़ा में 09 वार्ड जोखड़ी, मनसार, सलोगड़ा-1 बरड़ बस्ती, सलोगड़ा-2, गुठांह, गण की सेर, चरजेड़ा, टिक्कर तथा फशकना सम्मिलित है।
ग्राम सभा शामती में 05 वार्ड कावगड़ी, शेवथल, मझगांव कलां, बगड़ोल तथा बलयाणा सम्मिलित है। ग्राम सभा आंजी में 05 वार्ड नगाली, सुमती, शराणु, शमलेच तथा बगड़ सम्मिलित है। ग्राम सभा सपरुन में 07 वार्ड पडगल, देहूं-1, देहूं-2, देहूं-3, सपरुन-1, सपरुन-2 तथा सपरुन-3 सम्मिलित है। ग्राम सभा पडग में 07 वार्ड बेर, डढोग, पड़ग, जराई, कोठों, दांवसी तथा दधोग सम्मिलित है। ग्राम सभा बसाल में 07 वार्ड बसाल, जराश, बावरा, शीरि, देवली की सेर, गढयाला तथा बसाल खास सम्मिलित है।

===========================

सोलन-दिनांक 17.05.2025
निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत सोलन तथा कसौली में गतिविधियां आयोजित

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, आई.टी.आई, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा विभिन्न निर्वाचन साक्षरता की गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह जानकारी सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारियों ने दी।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. की कार्य प्रणाली के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा प्रशनोतरी से रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया।

=========================

हिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी 27 को हमीरपुर में लेगी साक्षात्कार

हमीरपुर 17 मई। मोहाली स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के प्लांट में 100 पदों को भरने के लिए 27 मई को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए बारहवीं पास, किसी भी टेªड में आईटीआई डिप्लोमाधारक और पॉलीटैक्निक डिप्लोमाधारक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार पात्र हैं। आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार से 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन के साथ-साथ वर्दी, अटैंडेंस बोनस और सस्ता खाना दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 98779-95856 और 98779-95886 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

========================================

भ्रूण के लिंग परीक्षण के संदिग्ध मामलों पर रखें नजर : डॉ. प्रवीण चौधरी
पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट-1994 के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में की अपील
हमीरपुर 17 मई। गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए बनाए गए पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट-1994 के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भ्रूण के लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या के मामलों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और विभाग की इसी सतर्कता के कारण जिला हमीरपुर में हाल ही के वर्षों में कन्या भ्रूण हत्या या भ्रूण के लिंग परीक्षण का कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। इससे जिले के शिशु लिंगानुपात में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट-1994 की अक्षरशः अनुपालना के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं तथा सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।
डॉ. प्रवीण चौधरी ने समिति के सभी सदस्यों और आम लोगों से आग्रह किया कि अगर लिंग परीक्षण से संबंधित किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि उनके ध्यान में आती है तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर संदिग्ध विज्ञापनों पर भी नजर रखें।
बैठक में एक निजी अस्पताल की ओर से प्राप्त अल्ट्रासोनोग्राफी के आवेदन पर व्यापक चर्चा की गई तथा इससे संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। समिति के सदस्यों ने कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ अजय अत्री, डॉ. पूनम कुमारी, सहायक जिला न्यायवादी, समिति के अन्य सरकारी सदस्य, गैर सरकारी सदस्य मदन लाल कौंडल, सुषमा शर्मा, कपिल कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

=============================

जिला मंडी में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित
मंडी, 17 मई। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ने योग्य व्यक्तियों और संस्थाओं से मंडी जिले के विभिन्न स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उचित मूल्य की दुकानें जिले के निशार, रेहूकलधार, डोह, दारट बगला, दाण, नौरू, टाण्डा और कलैहड़ी में खोली जाएंगी।
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग एवं उपभोक्ता मामले मंडी ब्रिजेन्द्र सिंह पठानिया ने बताया कि योग्य आवेदकों में सार्वजनिक संस्थान, सार्वजनिक निकाय, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं, महिलाओं द्वारा संचालित समूह, एकल नारी, विधवा, शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक और शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति शामिल हैं।
इसके लिए आवेदन ऑनलाइन https://emerginghimachal.hp.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से 19 मई 2025 से 10 जून 2025 तक जमा किए जा सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों में 10वीं पास प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से संबंधित दस्तावेज और अन्य प्रासंगिक प्रमाण पत्र शामिल हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे और आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित कॉपी अपलोड करनी होगी।
आवेदन के लिए पात्रता में दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता और 18 से 45 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। एक संयुक्त परिवार में से केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है। किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवसों पर विभाग के दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क किया जा सकता है।