कांगड़ा जिला में 13 केंद्रों में होगी नीट परीक्षा : एडीसी
चार हजार के करीब छात्र परीक्षा में लेंगे भाग
परीक्षा के संचालन के लिए केंद्र अधीक्षकों को दिए जरूरी टिप्स
धर्मशाला 01 मई। नीट की परीक्षा चार मई को कांगड़ा जिला के 13 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी इसमें चार हजार के करीब छात्र भाग लेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने आज वीरवार को परीक्षा के सफल आयोजन के लिए रखी गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर केंद्र प्रभारियों को परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जरूरी टिप्स भी दिए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से परीक्षाओं के संचालन का काम पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों से परीक्षा केंद्रों में विद्युत, पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नीट की परीक्षा दोपहर दो बजे से सांय पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा जैमर लगाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, आट्र्स ब्लाक, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला सेंटर दो ओल्ड ब्लाक, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगबां केंद्र एक सेंकेंड फ्लोर, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगबां केंद्र दो ग्राउंड फ्लोर, पीएम श्री नवोदय विद्यालय नलेटी, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भनाला, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गल्र्स धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज धर्मशाला, राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल शाहपुर, काॅलेज आफ एग्रीकल्चर पालमपुर, राजकीय बीएड कालेज धर्मशाला में केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा तथा पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे।
====================================
डाक मंडल धर्मशाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित
विभिन्न योजनाओं के तहत 37 हजार रुपये किये गये वितरित
धर्मशाला, 1 मई: डाक मंडल धर्मशाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में फव्वारा चौक, कोतवाली बाजार एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के समीप समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर धर्मशाला, सहायक अधीक्षक डाकघर धर्मशाला, डाकपाल धर्मशाला प्रधान डाकघर, विकास अधिकारी डाक जीवन बीमा एवं विपणन कार्यकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूरों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान सभी श्रमिकों को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें विशेष रूप से पोस्ट ऑफिस से बचत योजनाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आईपीपीबी की डिजिटल सेवाएं तथा डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्रमिकों को बताया गया कि किस प्रकार ये योजनाएं उनके जीवन को सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती हैं। इस अवसर पर डाक विभाग की सेवाओं और योजनाओं से जुड़ी प्रचार सामग्री भी वितरित की गई और जलपान की व्यवस्था भी की गई।
इस आयोजन के दौरान श्रमिकों के 15 आईपीपीबी खाते, 9 डाकघर बचत योजनाओं के खाते एवं आधार आधारित लेनदेन के माध्यम से 37000/- राशि का वितरण किया गया।
=================================
अस्पताल कर्मियों को आपदा की स्थिति से निपटने के दिए टिप्स
धर्मशाला, 01 मई। धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय अस्पताल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न अस्पतालों से डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक-सह-विशेष सचिव श्री डी.सी. राणा ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को आपदा की स्थिति में अस्पताल स्टाफ की भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में अस्पतालों की तैयारियों और कर्मचारियों की सजगता अत्यंत आवश्यक है।
श्री राणा ने आपदा प्रबंधन की प्रभावी रणनीतियों, अस्पतालों की आपात योजना, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र, रोगियों की सुरक्षा और समन्वित प्रयासों पर बल दिया। प्रतिभागियों को विभिन्न आपदाओं के दौरान अस्पतालों की भूमिका, कार्ययोजना और समन्वय से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल कर्मियों को आपदा के समय त्वरित, संगठित और प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए तैयार करना था, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जन हानि को न्यूनतम किया जा सके।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा द्वारा उपायुक्त कांगड़ा के दिशा-निर्देशों में आयोजित किया गया।
=======================================
सिक्यूरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के भरे जायेंगे 200 पद
5 मई से 13 मई तक उप रोजगार कार्यालयों में होंगे साक्षात्कारधर्मशाला, 01 मई: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड व सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 200 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष के पुरुष उम्मीदवार जोकि दसवीं पास हांे तथा जिनका भार 52 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच हो एवं आवेदक की लम्बाई 168 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो वे साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 16 हजार 500 से 22 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ 5 मई को उप रोज़गार कार्यालय, नगरोटा बगवां, 6 मई को उप रोज़गार कार्यालय, ज्वालामुखी, 7 मई को उप रोज़गार कार्यालय, काँगड़ा, 8 मई को उप रोज़गार कार्यालय, बड़ोह, 9 मई को उप रोज़गार कार्यालय, फतेहपुर तथा 13 मई को उप रोज़गार कार्यालय, लंबागांव में प्रातः 11ः00 बजे कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र यदि काई हो तो वह भी साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर 8558062252 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार से सम्बन्धित विवरण विभागीय साईट पर अपलोड कर दिया गया है । सभी इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
===================================
श्रमिकों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
धर्मशाला, 01 मई। हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड धर्मशाला के द्वारा वीरवार को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा की कंस्ट्रक्शन साइट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया किया गया जिसमें 400 से ज्यादा श्रमिक ने भाग लिया जिसमें उन्हें कामगार कल्याण बोर्ड के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया एवं पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी के साथ साथ केवाईसी के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही जिला कानूनी सलाहकार पैनल द्वारा श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में बताया गया साथ में कानूनी सलाह के बारे में अवगत कराया गया इसके बारे में जानकारी इशिता चैधरी एवं राजदीप चैहान एडवोकेट र देहरा द्वारा दी गई इस अवसर पर जिला श्रम कल्याण अधिकारी लोकेश शर्मा एवं जिला कार्यालय श्रमिक कल्याण बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित थे।