विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नव स्तरोन्नत उच्च विद्यालय समत्तर का किया लोकार्पण
चंबा, 1 मई-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम तारागढ़ पंचायत में नव स्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय समत्तर का विधिवत लोकार्पण किया। कुलदीप सिंह पठानिया ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही है। स्कूलों में रिक्त अध्यापकों के पदों को प्राथमिकता के साथ नियुक्तियां की जा रही हैं ।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गम शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए अस्थाई रूप से स्थानीय पात्र युवाओं को गेस्ट टीचर के रूप में रखने के लिए भी विचार किया जा रहा है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में इस सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकासात्मक गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने का स्थानीय लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि चूंकि ग्राम पंचायत विकास के लिहाज से प्रमुख केंद्र बिंदु की भूमिका अदा करती है। ऐसे में इस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का पुनर्गठन कर सभी सीमावर्ती गांव को जोड़कर एक अलग ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल प्रबंधन कमेटी की मांग पर राजकीय उच्च विद्यालय समत्तर में अतिरिक्त स्कूल भवन निर्माण तथा सभी आवश्यक संसाधनों की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित बनाने का भी आश्वासन दिया।
साथ में उन्होंने जारी विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क नेटवर्क के विस्तार को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । छम्बर- नागर- भोटण तथा ककीरा -कटलू- बड़णाल और कटोरी बांग्ला -सांझी नाला वाया डांगारी संपर्क मार्गों के माध्यम से क्षेत्र को जोड़कर सड़क रूपी भाग्य रेखाओं को विस्तार दिया जाएगा ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ककीरा -कटलू संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्यों पर लगभग 6 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। ककीरा -कटलू संपर्क मार्ग को गदियाड़ा -समत्तर - विहडी होते हुए कटोरी बांग्ला तक विस्तार दिया जाएगा ।
कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा, नव स्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय समत्तर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21- 21 हजार की धन राशि देने की भी घोषणा की ।
उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया ।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार तथा स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया ।
सदस्य निदेशक मंडल वन निगम चेला कृष्ण चंद, सदस्य स्वामी हरी गिरी चैरिटेबल ट्रस्ट तरुण मल्होत्रा, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, डीएसपी योगेश्वर कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, गुणवत्ता नियंत्रण कमलेश कुमारी, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, प्रोजेक्ट रामपाल, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
======================================
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 2 मई को चुवाडी विश्रामगृह में सुनेंगे जन समस्याएं
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की भी करेंगे अध्यक्षता
चंबा, 1 मई-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जारी प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 2 मई को लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह चुवाडी में जन समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात कुलदीप सिंह पठानिया चुवाडी सेक्टर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।