धर्मशाला, शाहपुर 01 मई। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विकास खंड रैत के नए भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि भवन निर्माण पर पांच करोड़ के करीब राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाहपुर, कांगड़ा तथा धर्मशाला की 61 पंचायतों रैत ब्लाक के तहत आती हैं लेकिन पिछले 73 वर्षों तक यहां के किसी भी जनप्रतिनिधि ने रैत ब्लाक के भवन निर्माण को लेकर कोई जहमत नहीं उठाई है। उन्होंने कहा कि विकास खंड रैत की स्थापना 1952 में उस समय हुई थी जब शाहपुर व जिला कांगड़ा पंजाब का हिस्सा था। पंजाब सरकार के ही समय 1957में यहां विकास खंड अधिकारी की नियुक्ति हुई थी।1966 में शाहपुर तथा कांगड़ा जिला हिमाचल प्रदेश का हिस्सा बन गया।1972 में शाहपुर पहली बार विधानसभा क्षेत्र के रूप में अस्तित्व में आया था। उन्होंने कहा कि 1972 से लेकर अब तक यहां की जनता करीब 12 दफा विधानसभा चुनाव के लिए अपने मत का इस्तेमाल कर चुकी है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक बार विधानसभा अध्यक्ष,एक बार मुख्य संसदीय सचिव तथा पांच बार मंत्रिमंडल में भी जगह मिल चुकी है तथा पूर्व में रहे विधायक व मंत्री अनेकों बार विकास खंड रैत के कार्यालय में बैठकें व जनसभाएं कर चुके है लेकिन हैरत की बात है कि पंचायतों के विकास की गाथा लिखने वाले इस विकास खंड कार्यालय रैत के जर्जर हो चुके भवन की सुध किसी ने नहीं ली। पठानिया ने कहा कि विधायक बनते ही सबसे पहले विकास खंड कार्यालय का दौरा कर यहां नए भवन निर्माण को प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि नया भवन बनने के बाद पुराने भवनों को उखाड़ा जाएगा तथा वहां भव्य शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक ने अपनी विधायक निधी से 9 पात्र लोगो को मकान की स्वीकृति पत्र बांटे। महिला मंडलों को खण्ड विकास रैत के माध्यम से 5 लाख का चेक भेंट किया।