चंडीगढ़, 1 मई। इनेलो पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने हिसार जोन के 29 हलका प्रधान और प्रदेश महिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने महिला प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की नियुक्ति की।
हिसार जोन के हलका अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए रामपाल माजरा ने बताया कि प्रदीप नैन को नरवाना, समरजीत सिंह उर्फ बिल्लू पेगा को उचाना, सुखजिन्द्र सिंह पप्पू रेढू मनोहरपुर को जीन्द, सतीश नैन को जुलाना,जोगेन्द्र कालवा को सफीदो, जंग बहादूर सिंह को आदमपुर, तेलूराम सरपंच को नलवा, राजकुमार सरपंच को उकलाना, सत्यवान राजली को बरवाला, राजेश उर्फ बिल्लू को नारनौंद, चरण सिंह को हिसार, जय भगवान को चरखी दादरी, उधम सिंह आर्य को बाढड़ा, अनिल पंघाल को तोशाम, कृष्ण को बवानीखेड़ा, भूप सिंह श्योराण को लोहारू, जितेन्द्र को भिवानी, प्रेम को टोहाना, नरेन्द्र सिंह को रतिया, अंगद ढिंगसरा को फतेहाबाद, लाल सिंह तंवर को महेन्द्रगढ़, सतपाल सिंह को नांगल चौधरी, करण सिंह यादव को अटेली, सुरेश चौधरी को नारनौल, गुरूविंद्र सिंह सरपंच को सिरसा, होशियार सिंह खोड़ को ऐलनाबाद, हरमीत सिंह उर्फ सोनू को रानियां, मंदर सरां को डबवाली और जसविंद्र सिंह बिन्दू को कालांवाली का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं महेंद्र बाना को ऐलनाबाद, सुभाष नैन को रानियां, विनोद अरोड़ा को डबवाली, विनोद दड़बी को कालांवाली, सतपाल सिंधु को फतेाहाबाद, मोनी बालू को कलायात और इंद्रजीत बेनीवाल को नरवाना हलका का संयोजक बनाया गया है।
महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजकों की सूची जारी करते हुए सुनैना चौटाला ने बताया कि सुभद्रा देवी को सिरसा, प्रियंका सिहाग को फतेहाबाद, ललिता टांक को हिसार, सरोज कुंडू को जींद, पुनम सुल्तानिया को कैथल, रीटा केसरी को अंबाला, सुरेश चौधरी को पंचकुला, रीटा मेहता को यमुनानगर, सुरेंद्र कलालमाजरा को कुरूक्षेत्र, कविता धनखड़ को करनाल, प्रवीण मलिक को पानीपत, मनजीत फोगाट को सोनीपत, सुमन कबलाना को झज्जर, शीला खरेंटी को रोहतक, सरोज श्योराण को भिवानी, इन्दू फोगाट को दादरी, उर्मिला यादव को महेंद्रगढ़, कमला शर्मा को रेवाड़ी, दीक्षा डागर को गुरूग्राम, पूनम चौधरी को पलवल, जगजीत कौर पन्नू को फरीदाबाद और सरोज कोहली को मेवात का जिला संयोजक बनाया गया है।