चण्डीगढ़, 29.09.25- : सैक्टर 46 डी के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रीडिंग मेला का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर विंग के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर, अध्यापिका डेजी और किरणदीप ने बताया बच्चों को सही उच्चारण के साथ पढ़ने की आदत को हमेशा बनाए रखना चाहिए। इस मौके जूनियर विंग की अध्यापिका सुदेश, ललिता, सोनिका, रिचा, दीपिका, राजरानी, नरेंद्र कौर आदि के साथ एसएमसी मेंबर्स ने भी भाग लिया।