चण्डीगढ़, 02.10.25- : सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( जीएमएसएसएस)-21ए में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर चलाये गए स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर हरप्रीत कौर बबला थीं। स्वच्छता अभियान के दौरान मेयर, स्कूल प्राचार्या सुश्री सुखपाल कौर, फैकल्टी सदस्य, एनएसएस स्वयंसेवक और विद्यार्थियों ने मिलकर स्कूल के बाहर, सामुदायिक पार्क और नजदीकी बाजार क्षेत्र की सफाई में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अभियान ने स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व को उजागर किया। मेयर ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियानों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्राचार्या सुश्री सुखपाल कौर ने विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में टिकाऊ (सस्टेनेबल) लाइफ स्टाइल अपनाने पर बल दिया।