शाहपुर, 5 नवंबर-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत में आयोजित राष्ट्रीय फैडरेशन कप क्लासिक एवं इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप–2025 का आज समापन हुआ। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल, कानून एवं विधि मंत्री यादविन्द्र गोमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
आयुष एवं खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने खिलाड़ियों की सम्मान राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है
उन्होंने बताया कि ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं की राशि 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़, रजत पदक विजेताओं की 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं की 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों के पदक विजेताओं की राशि और खिलाड़ियों की डाइट मनी दोनों में वृद्धि की गई है। साथ ही, प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को राज्य से बाहर प्रतियोगिताओं के लिए निःशुल्क हवाई यात्रा की सुविधा भी प्रदान कर रही है, जिसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है।
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही चार इनडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे ताकि युवाओं को खेलों के अधिक अवसर मिल सकें। उन्होंने बताया कि कि रैत में 10 बिस्तरों वाला आयुर्वेदिक अस्पताल शीघ्र खोला जाएगा और चंबी खेल मैदान के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
आयुष मंत्री ने फेडरेशन को 1 लाख तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु ₹11,000 देने की घोषणा की।
शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कार्यक्रम में पधारने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शाहपुर में अब तक सात राष्ट्रीय स्तर के आयोजन सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं और इसके लिए सभी विभागों का धन्यवाद किया।
हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, बतौर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संस्कारयुक्त शिक्षा को शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
डॉ. वसु सिंह ढटवालिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा ट्रॉफियां भेंट कर सम्मानित किया गया।
चार दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ओवरऑल प्रदर्शन में महाराष्ट्र प्रथम, तेलंगाना द्वितीय, तथा उत्तर प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा।
*इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग परिणाम*
पुरुष 83 किग्रा वर्ग: निशांत शर्मा (तमिलनाडु) प्रथम, हिमांशु राणा (दिल्ली) द्वितीय, योगिंदर सोगरवाल (राजस्थान) तृतीय।
पुरुष 93 किग्रा वर्ग: रंजीत (उत्तर प्रदेश) प्रथम, यश चव्हाण (गुजरात) द्वितीय, शिव कुमार (हिमाचल प्रदेश) तृतीय।
पुरुष 105 किग्रा वर्ग: रोनित वर्मा (जम्मू-कश्मीर) प्रथम, सचिन तुकाराम (कर्नाटक) द्वितीय।
महिला 76 किग्रा वर्ग: निवेदिता खरकड़ (महाराष्ट्र) प्रथम, संतोष कौर (उत्तराखंड) द्वितीय, संगीता (उत्तराखंड) तृतीय।
महिला 84 किग्रा वर्ग: अश्लेषा ग्वेकेड़ (महाराष्ट्र) प्रथम, ज्योति (हरियाणा) द्वितीय, सोनम (पंजाब) तृतीय।
महिला 84+ किग्रा वर्ग: रंगू विरचि (तेलंगाना) प्रथम, नगम गनाना (अरुणाचल) द्वितीय, अवलीन कौर (पंजाब) तृतीय।
विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैत के प्रधानाचार्य शमशेर भारती ने मुख्यातिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, डीपीओ अशोक शर्मा, एसई विद्युत अमन, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण लोक निर्माण अंकज सूद, अधिशासी अभियंता गज परियोजना सुभाष शर्मा, सलाहकार विनय, रेंज ऑफिसर सुमित शर्मा, एई जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, जिप सदस्य नीना ठाकुर, रीना पठानिया, पुष्पा जरियाल, सीएचटी अरविंद व पंकज मनकोटिया, अश्वनी चौधरी, पॉवरलिफ्टिंग संघ के सदस्यगण तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।