माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 के लिए दूसरे दिन भी जारी रहे ऑडिशन
स्थानीय सहित विभिन्न जिलों के कलाकारों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग


ऊना, 4 नवंबर. माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए आयोजित ऑडिशन का क्रम अंब कॉलेज के सभागार में दूसरे दिन भी उत्साहपूर्वक जारी रहा। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ अन्य जिलों से आए प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के समक्ष अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया।

यह उल्लेखनीय है कि ऑडिशन प्रक्रिया 3 नवंबर से आरंभ हुई थी। 5 नवंबर के अवकाश के पश्चात इसका अंतिम चरण 6 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।

ऑडिशन हेतु आवेदन प्रक्रिया
कलाकार ऑडिशन में भाग लेने के लिए अपना आवेदन एसडीएम कार्यालय अंब में जमा कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन ईमेल पते matashrichintpurnimahotsav@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त, मौके पर भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

प्रशासन की तैयारियां जोरों पर
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि इस बार महोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में माता श्री चिंतपूर्णी के भाव, परंपरा और सामाजिक संदेशों को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंच पर गुणवत्तापरक एवं स्तरीय प्रस्तुतियां सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था हेतु विभिन्न समितियां गठित की गई हैं, जो अपने-अपने दायित्वों का सक्रियता से निर्वहन कर रही हैं।


धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला यह महोत्सव 14 से 16 नवंबर तक श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 26 से 28 सितंबर तक अंब मैदान में आयोजित महोत्सव का प्रथम संस्करण अत्यंत सफल रहा था। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों का मन जीता, बल्कि प्रदेश के धार्मिक-सांस्कृतिक कैलेंडर में अपनी विशिष्ट पहचान भी बनाई।

वहीं, श्री चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से पिछले वर्ष माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की शुरुआत की गई थी, जो अत्यंत सफल रही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यह महोत्सव श्रद्धा और संस्कृति का पर्व होने के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यटनगत प्रगति को नई दिशा और गति प्रदान करेगा।
================================================
नगर निगम आयुक्त ने स्थानीय वास्तुकारों के साथ की बैठक, भवन नक्शा अनुमोदन प्रक्रिया अब होगी और सरल व पारदर्शी
ऊना, 4 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी ऊना महेन्द्र पल गुर्जर ने आज(बुधवार) को अपने कार्यालय में जिला के स्थानीय वास्तुकारों(आर्किटेक्चर) के साथ एक बैठक की। बैठक में 10 स्थानीय वास्तुकारों ने भाग लिया। आयुक्त ने बताया कि बैठक का मुख्य मकसद नगर निगम क्षेत्राधिकार में आवासीय भवनों के नक्शों की अनुमोदन प्रक्रिया को और अधिक सुगम, पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाना है।
महेन्द्र पाल गुर्जर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत वास्तुकारों को 500 वर्ग मीटर तक के आवासीय भूखंडों के लिए स्व-अनुमोदन के अंतर्गत भवन नक्शे स्वीकृत करने की शक्तियाँ प्रदान की गई हैं। उन्होंने वास्तुकारों को निर्देश दिए कि इन शक्तियों को प्रयोग करते हुए लोगों को 500 वर्ग मीटर तक के आवासीय भवनों के नक्शों को स्वीकृति प्रदान करें ताकि लोगों को नगर निगम कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े। इससे आम नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी, साथ ही अनुमोदन प्रक्रिया अधिक समयबद्ध, पारदर्शी और सरल बनेगी।
इस अवसर पर सहायक अभियंता अंकुश राणा, योजना अधिकारी रवि किशोर, कनिष्ठ अभियंता शिवानी ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


---