चम्बा, 5 नवंबर -नशा मुक्त युवा और स्वच्छता अभियान के तहत चम्बा प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। इसी के अंतर्गत आज पुलिस मैदान वरगाह , चम्बा में नशा मुक्ति गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि नशा छोड़कर खेल, शिक्षा और सकारात्मक सोच को अपनाना ही सच्ची प्रगति है। हमारा उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें स्वास्थ्य, खेल तथा अच्छे संस्कारों की ओर अग्रसर करना है। उन्होंने सभी से नशा मुक्त जीवन जीने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने खेल मैदान और आसपास के क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता का सन्देश भी दिया।