चम्बा, नवंबर 4-वन विकास निगम के उपाध्यक्ष-कैबिनेट रैंक केहर सिंह खाची ने आज 26वीं राज्य स्तरीय वन खेल एवं ड्यूटी मीट-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को ट्रॉफियां, पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
केहर सिंह खाची ने इस अवसर पर कहा कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो विभाग की टीम भावना और अनुशासन का परिचायक है।
उन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कर्मियों में शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करने के साथ कार्यस्थल पर सहयोग और समर्पण की भावना को भी सुदृढ़ करती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की और अग्रसर है।
केहर सिंह खाची ने कहा कि वन और जल की अवधारणा को जोड़ते हुए वन विभाग के सहयोग से इको-टूरिज्म गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार गत छह-सात वर्षों से आउटसोर्स कर्मचारियों सहित कम वेतन पर कार्य करने वाले कर्मियों के हित में एक ठोस नीति तैयार करने की दिशा में विचार कर रही है।
उन्होंने खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता प्रदान करने की की भी बात कही।
इससे पूर्व प्रधान मुख्य अरण्यपाल संजय सूद ने प्रतियोगिता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने विभागीय कर्मियों को एथलेटिक्स से संबंधित गतिविधियों के अभ्यास बढ़ाने को भी कहा।
कार्यक्रम में स्वागत-संबोधन अरण्यपाल वन वृत्त चंबा राकेश कुमार ने किया।
धन्यवाद प्रस्ताव वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार ने रखा।
राज्य स्तरीय वन खेल एवं ड्यूटी मीट-2025 में वन वृत्त धर्मशाला ओवरऑल विजेता रहा ।
कार्यक्रम में विभागीय कर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
उपमंडल अधिकारी नागरिक चंबा प्रियांशु खाती सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।