घालूवाल में एकल नारी कृषि सहकारी सभा का कार्यक्रम आयोजित
उपायुक्त ने तहसीलदार पद पर चयनित हुई सैंसोवाल की बेटी आकृति को किया सम्मानित
ऊना, 29 जनवरी। एकल नारी कृषि सहकारी सभा घालूवाल द्वारा आज(गुरुवार) को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के सैंसोवाल गांव की बेटी आकृति को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में तहसीलदार पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार एकल नारियों को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उनका भविष्य सुरक्षित और सुदृढ़ हो सके।
कार्यक्रम के दौरान एकल नारी कृषि सहकारी सभा घालूवाल द्वारा अपने कार्यालय भवन मरम्मत (रेनोवेशन) की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी गई। उपायुक्त ने सभी उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनके हितों की रक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा उनकी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर एकल नारी सहकारी कृषि सभा घालूवाल की अध्यक्ष कांता शर्मा, घालूवाल पंचायत के उप प्रधान अनिल जसवाल, डॉ सतीश, देशराज, रजनी, अनुपमा, काजल सहित अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
================================================
महिला आईटीआई ऊना ने निकाली सड़क सुरक्षा नियमों पर जागरूकता रैली, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
ऊना, 29 जनवरी। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज(गुरुवार) को महिला आईटीआई ऊना द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने महिला आईटीआई परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महिला आईटीआई ऊना से शुरू होकर रोटरी चौक होते हुए पुनः आईटीआई परिसर में संपन्न हुई।
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और उन्हें दैनिक जीवन में इन नियमों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और इसे लापरवाही के कारण व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर न केवल हम अपने जीवन की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित बना सकते हैं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे यातायात नियमों के प्रति स्वयं जागरूक बनें और समाज में भी इसके महत्व का संदेश फैलाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट सहित सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
रैली के दौरान छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे और संदेशों के माध्यम से सुरक्षित वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग तथा यातायात नियमों के पालन के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसके अलावा संस्थान में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में आरटीओ ऊना अशोक कुमार, महिला आईटीआई के प्रधानाचार्य अंशुल भारद्वाज सहित आईटीआई का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।