सोलन-दिनांक 08.09.2025
आपदा राहत कोष के लिए सीनियर सीटिज़न एसोसिएशन सोलन ने किया 50 हजार रुपए का चैक भेंट
सीनियर सीटिज़न एसोसिएशन सोलन द्वारा आज यहां आपदा राहत कोष में योगदान स्वरूप 50 हजार रुपए का चैक भेंट किया गया।
एसोसिएशन ने सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा को यह चैक भेंट किया।
मनमोहन शर्मा ने आपदा की इस घड़ी में प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि एसोसिएशन के यह प्रयास अन्य को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर सीनियर सीटिज़न एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष डॉ. पंकज खुल्लर, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती विजय शर्मा, वरिष्ठ सदस्य एस.एन. कपूर व हरीश शर्मा भी उपस्थित थे।
=================================
नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बने सहभागी
जानकारी रहेगी गुप्त
जन-जन को नशे के विरूद्ध अभियान में सहभागी बनाने और नागरिकों द्वारा मादक पदार्थों के सम्बन्ध में सूचना देने के लिए केन्द्र सरकार ने टोल फ्री नम्बर के साथ मानस हेल्पलाइन आरम्भ की है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मादक पदार्थ निषेध सूचना केन्द्र हेल्पलाइन मानस पर टोल फ्री नम्बर 1933 के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी, मादक द्रव्यों की अवैध खेती और अन्य संबंधित अपराधों की जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन पर जानकारी देने वाले नागरिक की पूरी सूचना गुप्त रखी जाती है।
उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन 1933 के माध्यम से मादक पदार्थों एवं नशे के विरुद्ध परामर्श एवं पुनर्वास के लिए सहायता भी प्रदान की जाती है। सूचना के इस आदान-प्रदान से नशाखोरी एवं नशीली दवाओं के खतरे से निपटने में नागरिकों की बेहतर भागीदारी सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि यह एक एकीकृत एवं सुरक्षित डिजिटल प्लेटफार्म है। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं के मामलों की रिपोर्ट करने, पुनर्वास संसाधनों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सहज एवं गोपनीय माध्यम प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि मानस हेल्पलाइन का उपयोग टोल फ्री नम्बर 1933 के साथ-साथ आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in तथा उमंग ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
मनमोहन शर्मा ने नागरिकों से आग्रह किया कि मानस हेल्पलाइन 1933 के माध्यम से गुप्त रूप से नशीली दवाओं की तस्करी, भण्डारण, विनिर्माण अथवा खेती से सम्बन्धित जानकारी रिपोर्ट करें और नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग दें।
उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन हर समय कार्यरत रहती है।
उन्होंने कहा कि नशा आज एक व्यापक समस्या बनकर उभरा है और नशे के समूल नाश के लिए जन-जन को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मानस हेल्पलाइन पर नशे के विरूद्ध जागरूकता उत्पन्न करने के लिए वीडियो, ब्रोशर, पोस्टर इत्यादि भी उपलब्ध हैं। इनके माध्यम से नागरिक सारगर्भित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी https://www.ncbmanas.gov.in/awareness पर उपलब्ध है।
उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2047 तक नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सभी स्तरों पर योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। सोलन ज़िला में ज़िला प्रशासन और ज़िला पुलिस की अगुवाई में नशे के विरूद्ध सघन अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। ज़िला पुलिस को इस अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है और नशामुक्त हिमाचल के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ज़िला सोलन सशक्त एवं सार्थक प्रयास कर रहा है।
====================================
मिशन शक्ति के तहत विशेष जागरूकता अभियान आयोजित
महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा आज यहां मिशन शक्ति के तहत विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता ज़िला मिशन समन्वयक सोलन रेनू शर्मा ने दी।
रेनू शर्मा ने कहा कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य महिलाओं व किशोरियों को एनीमिया, सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम, महिलाओं को प्रभावित करने वाले कैंसर की रोकथाम व इसकी शीघ्र पहचान के बारे में अवगत करवाकर उनके जागरूकता स्तर को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति एक व्यापक एवं दूरदर्शी पहल है। इसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है।
शिविर में उपस्थित महिलाओं को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, महिला सशक्तिकरण के लिए बुनियादी आजीविका, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर, वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
जागरूकता अभियान में लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।