मंडी, 08 सितंबर। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने बताया कि आज जल शक्ति विभाग द्वारा मण्डी नगर में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर स्थानीय पेयजल स्रोतों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में नगरवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत नगर के पड्डल, सौलीखड के निचले क्षेत्र, पुल घराट, मँगवाई में सड़क से निचले क्षेत्र, जेलमार्ग, लोअर पंजेठी, तुंगल कॉलोनी, लाल कोठी, पैलेस के कुछेक क्षेत्र, क्षेत्रीय चिकित्सालय, खलियार, ढांगसीधार, पुरानी मण्डी, निचली भ्यूली के कुछेक क्षेत्र, अपर भ्यूली का समस्त क्षेत्र, गणपतिमार्ग, सैन, मट, लोअर नेला आदि स्थानों में जलापूर्ति की जा रही है।
इसके अलावा मुख्य बाज़ार, थनेहड़ा, धाराकोठी, टारना व इसके साथ लगते क्षेत्र, तल्याहड़, सनयारड, अपर पंजेठी, मंगवाईं, समखेतर, दरम्याना, भगवाहन, रवि नगर व बंगला मोहल्ला में पड्डल स्थित उठाऊ पेयजल योजना के माध्यम से एक दिन छोड़ कर जलापूर्ति की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पड्डल पम्प हाउस से प्रतिदिन 60 लाख लीटर पानी लिफ्ट किया जा रहा है। निरन्तर मौसम के बिगड़ते मिज़ाज व पुनः भूमि धंसाव के फलस्वरूप ऊहल नदी आधारित “बहाव पेयजल योजना मण्डी” के अन्तर्गत 450 एमएम व्यास की मुख्य पाइप लाइन “स्कोर” के पास बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है। विभाग द्वारा इसे प्रतिदिन रिपेयर किया जा रहा है, परंतु भूमि धसान एवं सीपेज होने के कारण यह क्षतिग्रस्त हो रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस पाईप लाईन को बदल कर पुनः बिछाया गया था, परंतु फिर भी भूमि धंसाव के कारण पाईप क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि पानी का ध्यान से उपयोग करें।