ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे मतदाता सूचियों के प्रारूप
20 से 26 सितंबर तक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित

हमीरपुर 08 सितंबर। स्थानीय निकायों के चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूचियों को तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला हमीरपुर में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में, जिला की सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता सूचियों के प्रारूप ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी करते हुए जिला की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की विशेष बैठकों की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने जिला के सभी 6 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं की बैठकों के लिए 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं।
उपायुक्त ने जिला के मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को अपनी-अपनी ग्राम सभा में जाकर मतदाता सूचियों के प्रारूप का अवलोकन करके यह सुनिश्चित

======================================

हमीरपुर और नादौन में मिर्गी के निशुल्क जांच शिविर 9 को

हमीरपुर 08 सितंबर। आम लोगों में मिर्गी के रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इससे ग्रस्त लोगों की निशुल्क जांच एवं विशेष उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली और दयानंद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) लुधियाणा के संयुक्त प्रयासों से 9 सितंबर को हमीरपुर और नादौन में विशेष जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
एम्स नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग के शोध अध्येता नवीन शुक्ला ने बताया कि 9 सितंबर को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में सुबह 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक शिविर लगाया जाएगा। इसी दिन दोपहर बाद ढाई बजे से सायं 5 बजे तक नागरिक अस्पताल नादौन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
नवीन शुक्ला ने बताया कि इन दोनों शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टर मिर्गी जैसे रोग से पीड़ित मरीजों की निशुल्क जांच एवं उपचार करेंगे। उन्होंने मिर्गी जैसे रोग के लक्षण वाले रोगियों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।

====================================

इस मॉनसून सीजन में जिला हमीरपुर में कुल 217 करोड़ रुपये का नुक्सान

हमीरपुर 08 सितंबर। इस मॉनसून सीजन के दौरान जिला हमीरपुर में नुक्सान का कुल आंकड़ा 217 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में सोमवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार जिले भर में व्यापक नुक्सान हुआ है।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 110.57 करोड़ रुपये, जल शक्ति विभाग को 95.22 करोड़ रुपये, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.94 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 35.02 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
61 कच्चे मकान और 4 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 1.87 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 366 अन्य कच्चे मकानों और 29 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 2.32 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 48 अन्य भवनों को भी लगभग 18 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 128 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.13 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 454 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 1.97 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है।