बेहतर एवं नवीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत - डॉ. शांडिल
सोलन-दिनांक 06.08.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने तथा लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास सफल हो रहे हैं। डॉ. शांडिल आज सोलन के परवाणू स्थित ई.एस.आई. अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य से अनौपचारिक विचार-विमर्श कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन बहुउद्देश्य अस्पताल, तृतीय स्तरीय ट्रांमा केन्द्र तथा मातृ एवं शिशु शाखा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश में लोगों की स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा संस्थान तथा चिकित्सा महाविद्यालयों में आधुनिक विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समूचे प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान विकसित किए जा रहे है। इससे जहां लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान होगी वहीं उनके समय की भी बचत होगी।
उन्होंने कहा कि ई.एस.आई. अस्पताल परवाणू में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ यहां कार्य करने वाले श्रमिक व अन्य राज्य के श्रमिक भी उपचार करने आते हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ई.एस.आई परवाणू में रोगियों के लिए लिफ्ट स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल में नर्सिंग, डेंटल व अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी किया।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर अस्पताल में विभिन्न श्रेणियों के अंशकालिक और आउटसोर्स आधार नियुक्त कर्मचारियों से भेंट की। उनकी समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर रोगियों का कुशलक्षेम भी जाना।
उन्होंने तदोपरांत सोलन स्थित कथेड़ अस्पताल, अस्पताल का तृतीय स्तरीय ट्रांमा केन्द्र तथा मातृ एवं शिशु शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह निर्माणाधीन बहुउद्देश्य अस्पताल समूचे क्षेत्र में पर्यटकों के लिए लाईफलाईन बनेगा।
नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, डॉ. ज्योति कपिल, नगर परिषद परवाणू की पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद निशा शर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. गोपाल गर्ग, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, उपमण्डलाधिकारी कसौली महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू शैफाली शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन अजय पाठक, ई.एस.आई. परवाणू की चिकित्सा अधीक्षक सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी व चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित थे।
=======================================
डॉ. शांडिल ने दिए योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं में तेजी लाएं और समयबद्ध सीमा में लक्ष्य पूर्ण करें। डॉ. शांडिल आज यहां सोलन ज़िला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ऐसी योजनाओं की समीक्षा करना है जो समाज के कमज़ोर वर्गों के उत्थान में सहायक हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को नशे के विरुद्ध भी जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाएं ताकि युवा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक हो सकें।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लक्षित वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर फूलदार पौधे लगाए। उन्होंने अधिकारियों को तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का स्थाई समाधान करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी वर्षा के कारण अवरुद्ध हुए मार्गाें को शीघ्र बहाल करने के लिए आवश्यक उचित कदम उठाएं।
डॉ. शांडिल ने तदोपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का निरीक्षण भी किया और रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अन्य कर्मियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श भी किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कंवर, वनमण्डलाधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, कांग्रेस पार्टी के शोभित बहल व संधीरा सीनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.