सोलन-दिनांक 07.08.2025

मतदान केन्द्रों की सूचियों के प्रारूप तैयार

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान केन्द्रों की सूचियां तैयार कर ली गई है। यह सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के प्रावधानुसार प्रारूप के तहत तैयार की गई है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूची की एक प्रति ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय सोलन तथा निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की, नालागढ़, बद्दी, सोलन तथा कसौली के कार्यालयों में 13 अगस्त, 2025 तक कार्यालय समय के दौरान जनसाधरण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूचियों के सम्बन्ध में कोई आपत्ति, सुझाव, प्रस्तावना ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय सोलन या सम्बन्धित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी के कार्यालय में 13 अगस्त, 2025 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
.====================================

युवा रेडक्रॉस क्लब की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस तथा ज़िला रेडक्रॉस शाखा सोलन के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय महाविद्यालय जयनगर में युवा रेडक्रॉस क्लब की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय जयनगर की प्राचार्य डॉ. अंजना सूद ने की।
अंजना सूद ने कहा कि युवा रेडक्रॉस क्लब का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न मानवीय गतिविधियों में शामिल कर समाज की सेवा में भागीदार बनाना है। उन्होंने कहा कि युवा रेडक्रॉस क्लब के माध्यम से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट पैटर्न लेखराज कौशिक तथा राज्य समन्वयक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य व सामाजिक सेवा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।
गृह रक्षा के कंपनी कमांडर चन्द्र शेखर तथा प्लाटून कमांडर यशपाल ने छात्रों को आपातकालीन बचाव विधियों के बारे में जागरूक किया। फायर अधिकारी लीडिंग फायरमैन कुलदीप कुमार ने अग्निशमन यंत्र के प्रयोग व अग्निकाल सुरक्षा उपायों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यक्रम में युवा रेडक्रॉस समन्वयक कश्मीर सिंह, महाविद्यालय के प्राध्यापक व लगभग 53 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
======================================
सोलन दिनांक 07.08.2025

वीर परिवार सहायता योजना विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारम्भ

नालसा वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के अंतर्गत विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारम्भ आज ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन में किया गया। इसका लोकार्पण हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षक माननीय न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने वर्चुअल माध्यम से किया।
विधिक सेवा क्लिनिक का उद्देश्य भूतपूर्व, सेवारत सैनिकों, वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों को विधिक सहायता प्रदान करना तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है।
ऑनलाइन लोकार्पण के अवसर पर न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायाधीश उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण सहित अन्य न्यायधीशगण उपस्थित थे।
ज़िला सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन में इस अवसर पर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. अरविंद मल्होत्रा, अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन अभय मण्डयाल, अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन विवेक खनाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन दिव्या ज्योति पटियाल, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोनल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आर.मेहुल शर्मा, बार एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, ज़िला न्यायवादी सोलन संजय पंडित, ज़िला सैनिक बोर्ड के उप निदेशक कर्नल एस.के. अग्निहोत्री उपस्थित थे।