मंडी, 28 जुलाई। स्वस्थ जीवनशैली और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंडी में 29 जुलाई को पांच किलोमीटर लंबी रेड रन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ दीपाली शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यूथ फेस्ट-25 के अंतर्गत एक विशेष रेड रन मैराथन का आयोजन 29 जुलाई को प्रातः 8ः00 बजे से किया जाएगा। इस 5 किलोमीटर लंबी दौड़ में 10 रेड रिबन क्लबों से दो-दो पुरुष एवं दो-दो महिला प्रतिभागी भाग लेंगे।
यह मैराथन सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से आरंभ होकर भीमाकाली मंदिर, पुरानी मंडी, समखेतर होते हुए पुनः एसपीयू मंडी परिसर में समाप्त होगी।
डॉ दीपाली शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली, एड्स के प्रति जागरूकता तथा नशा विरोधी सोच को बढ़ावा देना है।