HAMIRPUR,28.07.25-
आज दिनांक 28/07/2025 को विश्व हैपेटlईसिस दिवस स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण विभाग जिला हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण
चौधरी के निर्देशानुसार बड़सर की पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया
गया इस मौके पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बीरबल वर्मा ने उपस्थित
प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए बताया कि हैपेटlईसिस एक गंभीर संक्रामक
रोग है जो लीवर को नुक्सान पहुंचाता है और उसमे सुजन पैदा करता है इनके
लक्षण इस प्रकार से होते है जैसे बुखार, थकIन, पेट दर्द , मतली और उलटी,
भूख न लगना, पीलिया जैसी शिकायतें होती है और इसका कारण है हैपेटlईसिस
A और E दूषित भोजन और पानी के सेवन के कारण होता है और हैपेटlईसिस B C D
, सक्रमित खून से , असुरक्षित यौन संबंध या सक्रमित मां से होने वाले
बच्चे को होता है
यह दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है जिसका उदेश्य लिवर की
बिमारियों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है इसका टेस्ट प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड किट द्वारा
किया जाता है यदि वहां पर कोई पाजिटिव पाया जाता है तो उसका जिला
अस्पताल में वायरल लोड टेस्ट किया जाता है और डा. की सलाह के अनुसार
दवाई लेकर के पॉजिटिव व्यक्ति लम्बा जीवन जी सकता है l इसके बचाव के लिए
सभी को अपना टेस्ट करवाना चाहिए और हैपेटlईसिस बी. का टीकाकरन करवाना
चाहिए अगर कोई गर्भवती महिला हैपेटlईसिस बी. से पॉजिटिव है तो अपना प्रसव
अस्पताल में ही करवाएं और बच्चे को जन्म के समय हैपेटlईसिस बी. की
वेक्सीनेसन करवानी चाहिए I
इस मौके पर सुपरवाइजर दीपिका मैडम व बीसीसी
समन्यवक श्रीमती सुलोचना जी ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर एकीकृत बाल
विकास की सुपरवाइजर अनीता कुमारी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजीव शर्मा ,
मनोज शर्मा, जिन्तेर कुमार , अंजू, सुषमा, उपप्रधान, आशा कार्यकर्ता ,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे I