राजेश जसवाल ने संभाला जिला लोक संपर्क अधिकारी बिलासपुर का कार्यभार

बिलासपुर, 29 जुलाई-राजेश जसवाल ने मंगलवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी, बिलासपुर के पद का विधिवत कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशालय, शिमला में सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

राजेश जसवाल ने वर्ष 2011 में विभाग में सहायक लोक संपर्क अधिकारी के रूप में सेवाएं आरंभ की थीं। उन्होंने सिरमौर, ऊना और मंडी जिलों में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार से शिष्टाचार भेंट की तथा जिला प्रशासन एवं विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर विचार-विमर्श किया। उपायुक्त ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने और मीडिया के माध्यम से इनकी जानकारी प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजेश जसवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रदेश सरकार की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक और सशक्त प्रचार-प्रसार करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सभी मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से सही, तथ्यपरक और समयबद्ध जानकारी आमजन तक पहुंचाना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी।

=======================================

अगस्त से छात्र पाठशाला परिसर में शुरू होंगी केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं की कक्षाएं, विद्यालय प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित

बिलासपुर, 29 जुलाई-जिला मुख्यालय बिलासपुर के बचत भवन में मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय, घुमारवीं के संचालन से संबंधित विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय प्रबंधन के मध्य आवश्यक समन्वय स्थापित कर आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए रणनीति तय की गई।

बैठक के उपरांत उपायुक्त राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं की कक्षाएं आगामी 1 अगस्त 2025 से छात्र पाठशाला, घुमारवीं परिसर में प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक सहमति प्रदान की जा चुकी है तथा केंद्रीय विद्यालय को छात्र पाठशाला में कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही विद्यालय को छात्र पाठशाला के शौचालय, खेल मैदान और अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के उपयोग की भी अनुमति दी गई है ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि दोनों संस्थानों – छात्र पाठशाला और केंद्रीय विद्यालय – के बीच समन्वय के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम में परिवर्तित करते हुए इंटरएक्टिव पैनल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

बैठक में उपायुक्त ने एसडीएम घुमारवीं को निर्देश दिए कि केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि से संबंधित वन संरक्षण अधिनियम (FCA) की स्वीकृति से जुड़ी प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि विद्यालय के लिए स्थायी भवन निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से शुरू किया जा सके।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय संचालन के दौरान आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और अनुशासित वातावरण सुनिश्चित किया जाए ताकि नए सत्र की शुरुआत सुव्यवस्थित रूप से हो सके।

=============================================

बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जागरूकता हेतु रेड रन मैराथन का आयोजन

बिलासपुर, 29 जुलाई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत यूथ फेस्ट-2025 का आयोजन आज किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक से हुई, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि दत्त शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर 5 किलोमीटर लंबी रेड रन मैराथन को रवाना किया। मैराथन का समापन पुनः शहीद स्मारक पर ही हुआ। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

रेड रिबन पिनिंग और एचआईवी/एड्स जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में जन शिक्षण एवं सूचना अधिकारी गोपी चंद तथा स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कौशल ने सक्रिय भूमिका निभाई। मैराथन के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। महिला वर्ग में तनिष्क (राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर) ने प्रथम, अंशुल (राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर) ने द्वितीय तथा साक्षी गुलेरिया (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरठीं) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में गौरव, श्री स्पर्श एवं मनीश (सभी राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से) क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्शया ने बताया कि उपरोक्त विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन शिमला में किया जाएगा। विजेताओं को नगद पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उपरांत प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस विभाग, खेल विभाग, प्रेस प्रतिनिधियों, ICTC अनुभाग, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य सहयोगी अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया तथा एचआईवी/एड्स से बचाव हेतु निरंतर जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।