धर्मशाला, शाहपुर 29 जुलाई। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शाहपुर उपमंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें तथा बारिश से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों तथा पेयजल स्कीमों को भी त्वरित बहाल करवाएं ताकि लोगों को असुविधा नहीं झेलनी पड़े। इसके साथ ही कृषि भूमि, मकान, दुकानें, सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लेने तथा प्रभावित परिवारों को जल्द सहायता प्रदान करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने धर्मशाला शाहपुर में बरसात से हुए नुक्सान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार आम जनमानस के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है तथा इसी के दृष्टिगत राहत मैनुअल में भी कई बदलाव किए गए हैं ताकि प्रभावितों की बेहतर तरीके से पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।
*शाहपुर विस क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 95 करोड़ हुए हैं स्वीकृत
इसके उपरांत धर्मशाला में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 95 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं तथा इन सड़कों का निर्माण कार्य समयबद्व पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित तौर पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। इस अवसर पर शाहपुर विस क्षेत्र के रैत में स्टेडियम निर्माण तथा डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि युवाओं को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता विकास सूद, एससी लोक निर्माण विभाग बीएम ठाकुर, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार शर्मा, रवि भूषण एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण शाहपुर अंकज सूद, वीडीओ धर्मशाला अभिजीत, वीडी ओ रैत कमलजीत, डीएफओ दिनेश शर्मा, नायब तहसीलदार हार चकिया संजय शर्मा, आर ओ फॉरेस्ट सुमित शर्मा,उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार उपस्थित रहे।

उपमुख्य सचेतक को अमेरिका में एनसीएसएल समिट में शामिल होने पर दी बधाई

धर्मशाला, 28 जुलाई। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया सहित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चार विधायकों को अमेरिका के बोस्टन में 4 से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले एनसीएसएल समिट के लिए चयनित होने पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा सहित ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों, नगर पंचायत शाहपुर के अध्यक्ष उषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया सहित सभी पार्षदों, महिला ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष नीना ठाकुर, यूथ ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष दिव्यांश कटोच, जिला युवा काँग्रेस महासचिव सौरभ, एस०सी०प्रकोष्ठ ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष सुभाष चंद नांगला, ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटाकू, चंगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह, धार कंडी काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशिपाल शर्मा, लंज काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन मेहरा, भूतपूर्व सैनिक ब्लॉक कांग्रेस सेल के अध्यक्ष कैप्टन निर्मल सिंह भन्द्राल, एस० टी०प्रकोष्ठ ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष बाली राम सहित एस०टी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों पेंशनर सेल के ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बलोरिया, मिनियोरटी सेल के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरचरण सिंह, शहरी काँग्रेस शाहपुर अध्यक्ष कैप्टन उत्तम चंबियाल, सोशल मीडिया ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष विनय ठाकुर सहित सोशल मीडिया के सभी पदाधिकारियों सयुंक्त बयान में कहा कि शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया के चयनित होने पर शाहपुर विस क्षेत्र को गौरव हासिल हुआ है इस के लिए सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन दुनिया भर के विधायकों, नीति निर्माताओं और संसदीय विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करता है जहां वे सुशासन, नीति निर्माण नवाचार और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विचार.विमर्श करते हैं और अनुभव साझा करते हैं।